‘हेलीकॉप्‍टर शॉट’ लगाने वाले दमदार धोनी से जुड़ी 5 अहम बातें


नई दिल्ली. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. हालांकि वे आईपीएल खेलते रहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी रांची पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं. सेना से लगाव को देखते हुए आर्मी ने उन्हें मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का ओहदा दिया.

1. वे शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए और बाद में एक दिवसीय मैचों के सबसे शांतचित्त कप्तान के रूप में पहचान बनाई. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी वर्ल्ड Twenty 20, 2007–08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज , 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप, 2013 में आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया.

2. धोनी एक आक्रामक सीधे हाथ के बल्लेबाज और विकेट-कीपर रहे हैं.  धोनी उन विकेटकीपर्स में से एक है. जिन्होंने जूनियर व भारत के ए क्रिकेट टीम से चलकर राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया. धोनी, अपने दोस्तों में माही के नाम से जाने जाते हैं. धोनी ज्यादातर बैकफ़ुट में खेलने और मज़बूत बॉटम हैंड ग्रिप होने के वजह से जाने जाते रहे हैं.

3. वर्ष 2005 में अपने 5वें एक दिवसीय मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ धोनी ने 148 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी. ये किसी भारतीय विकेट-कीपर के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. उस साल के अंत में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन बनाकर उसने ना सिर्फ ख़ुद का बनाया रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि एक दिवसीय मैचों की दूसरी पारी में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया था. भारतीय क्रिकेट टीम में अपने प्रवेश के बाद आक्रामक बल्लेबाजी की शैली ने धोनी को भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी बना दिया.

4. धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी के सभी कप जीते. उनकी कप्तानी में भारत ने 24 साल बाद एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में दोबारा जीत हासिल की. सन 2013 में इनकी कप्तानी में भारत पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता बना. उन्होंने 2014  में टेस्ट क्रिकेट को कप्तानी के साथ अलविदा कह दिया था. इनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया.  वे वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले  दूसरे विकेटकीपर हैं. धोनी ने 4 जनवरी 2017 को भारतीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-२० अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ी।

5. धोनी ने कई सम्मान भी प्राप्त किए हैं. इनमें आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड (प्रथम भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ये सम्मान मिला), राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण शामिल है. उन्हें विस्डन की सर्वप्रथम ड्रीम टीम में कप्तान चुना गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!