हैदराबाद एनकाउंटर पर मांजरेकर ने किया ट्वीट, फिल्मी गाने का हवाला देकर उठाया सवाल

नई दिल्ली. हैदराबाद एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) मामले में देश भर में एक तरफ जश्न के जैसा माहौल बना तो इस एनकाउंटर पर भी सवाल उठाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. तेलंगाना की राजधानी में एक पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात के 10 दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को रंगारेड्डी जिले में शादनगर के पास मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया था. इस मामले में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एक फिल्मी गीत को याद कर सवाल उठाया है.
क्या कहा संजय ने अपने ट्वीट में
इस मामले में सावल उठाने वालों की संख्या बढ़ रही है. संजय मांजरेकर ने अपने ट्वीट में ‘रेपिस्ट एनकाउंटर’ को टैग करते हुए कहा, “किशोर कुमार का एक मशहूर गीत है, ‘ये पब्लिक है ये सब जानती है’. पब्लिक इतनी बेवकूफ नहीं हैं.”
पुलिस ने ऐसे स्पष्ट की अपनी भूमिका
इस मामले में पुलिस ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा था कि पुलिस टीम इन आरोपियों को यहां पीड़िता के शव को जलाने के बाद उनके द्वारा छिपाए गए मोबाइल और अन्य सामग्रियों को खोजने आई थी.पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए थे और उनपर फायरिंग करने लगे थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों को मार गिराया गया.
मानवाधिकार आयोग की टीम भी पहुंची मौके पर
गौरतलब है कि आरोपियों को उसी स्थान पर ढेर किया गया था जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद टोल प्लाजा के पास डॉक्टर युवती को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाने के बाद हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया था. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम आज सुबह हैदराबाद पहुंच चुकी है. आयोग का दल पहले एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंचेगा और इसके बाद महबूबनगर जाएगा. यहां चारों आरोपियों के शवों को रखा गया है.