हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रारंभ, देखें समय-सरणी

File Photo

बिलासपुर. दीपावली एवं छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा एक फेरे के लिए हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच  07003 / 07004 हैदराबाद – रक्सौल – हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हैदराबाद से 16 नवम्बर को  एवं रक्सौल से 21 नवम्बर को इस गाड़ी का परिचालन होगा। इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी फास्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर, 02 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है – 
07003 हैदराबाद – रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन ↓ स्टेशन ↑ 07004 रक्सौल – हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन
पहुँच छुट पहुँच छुट
— 22.05  (सोमवार) हैदराबाद 22-00 (रविवार )  ——-
22.26 22. 35    सिकंदराबाद   21-20 21-30
00-23 00-25 काजीपेट 19-49 19-41
02-08 02-10 मंचेरियाल 15-58 17-00
03-03 03-05 सिरपुर कागजनगर 16-14 16-15
04-30 04-40       बल्लारशाह 15-10 15-20
09-30 09-50 गोंदिया 10-55 11-00
11-55 12-00 दुर्ग 08-25 08-30
12-35 12-40 रायपुर 07-15 07-20
14-30 14-45 बिलासपुर 05-25 05-40
17-45 17-47 झारसुगुड़ा 02-18 02-20
19-10 19-29 राऊरकेला 00-30 00-40
22-40 22-55 राँची 20-55 21-10
00-05 00-10 मूरी 19-33 19-35
01-20 01-30 बोकारो स्टील सिटी 18-20 18-30
03-55 04-00 धनबाद 16-15 16-20
05-25 05-27 चित्तरंजन 14-30 14-32
06-16 06-18 मधुपुर 13-35 13-37
06-49 06-51 जसीडीह 13-07 13-09
08-15 08-20 झाझा 12-30 12-35
10-40 11-10 बरौनी 09-20 09-40
12-15 12-20 समस्तीपुर 08-10 08-15
13-20 13-25 दरभंगा 06-45 06-55
13-54 13-56 कमतौल 05-27 05-29
14-40 14-45 सीतामढ़ी 04-40 04-45
16-30 (बुधवार)  —- रक्सौल —- (शनिवार)  03-25

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!