June 12, 2020
हॉस्पिटल के पास डॉक्टरों के लिए क्वारंटाइन की सुविधा पर सुनवाई, SC ने कही ये बात
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों को हॉस्पिटल के नजदीक बेहतर क्वारंटाइन की सुविधा देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा सरकार इन डॉक्टरों की मांग पर फैसला करे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर लड़ रहे हैं. ऐसे में कोई नहीं चाहेगा कि वो असंतुष्ट रहें. उनके लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो आज ही सरकार को अपने सुझाव भेज दें और सरकार भी इस पर फैसला करे. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 जून को होगी.