होम्योपैथी चिकित्सकों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय आयुष मिशन हेल्थ बेल्नेस सेंटर मे की जा रही सीएचओ की भर्ती में होम्योपैथी चिकित्सकों के साथ किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ आज होम्योपैथी चिकित्सकों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में होम्योपैथी चिकित्सक आज दोपहर कलेकटेट पहुंचे और मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मांग की गई की राष्ट्रीय आयुष मिशन बेल्नेस सेंटर सीएचओ में की जा रही भर्तियों में होम्योपैथी चिकित्सकों को भी शामिल किया जाये। आइड़ियल क्योर एसोसियेशन के बेनर तले माँग उठाई। जिसमें डा. मनोज सिंह सोलंकी ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सकों को भी एमबीबीएस के बराबर परिश्रम एवं समय लगाना पड़ता है। लेकिन जब भर्ती की बात आती है तो आयुष मे सिर्फ और पूरी भर्ती आयुर्वेद से की जाती है। जब हम आयुष विभाग जाते तो सिर्फ अस्वासन देके भगा दिया जाता है।
होम्योपैथी के 30 हजार चिकित्सकों को प्राइवेट हॉस्पीटल मे 5 से 12 हजार तक में ड्यूटी करके पालन पोषण करना पड़ता है। सरकार के द्वारा होम्योपैथी डाक्टरो की अनदेखी की जा रही है। यही कारण की सरकारी स्तर पर होम्योपैथी चिकित्सकों के रोजगार के रास्ते बन्द है।