होम आईसोलेशन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

File Photo

बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण के बिना लक्षणों एवं कम लक्षण वाले मरीजों के प्रबंधन के लिये जिला प्रशासन द्वारा होम आईसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। जिसके लिये जिले में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग (चिकित्सक टीम) के अधिकारियों/कर्मचारियों की होम आईसोलेशन टीम एवं जिला स्तर पर 24 घंटे काॅल सेंटर, कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिनके नोडल अधिकारी (होम आईसोलेशन) हेतु डाॅ.अनिल श्रीवास्तव मोबाईल नंबर 7999044529 तथा सहायक नोडल अधिकारी (होम आईसोलेशन) डाॅ.समीर तिवारी मोबाईल नंबर 9893902173 को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार नगर निगम के सभी वार्डों के लिये नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। होम आईसोलशन के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें डाॅ.प्रमोद साहू मोबाईल नंबर 9575974942, डाॅ.प्रभात कुमार मोबाईल नंबर 8109926370, डाॅ.ए.एल.गुप्ता मोबाईल नंबर 8770112847, डाॅ.अजय सिंह मोबाईल नंबर 7898872098, फार्मासिस्ट कुमारी नेहा चैबे मोबाईल नंबर 8120108134, कुमारी संध्या साहू मोबाईल नंबर 8965825300, श्री संजीव मिश्रा मोबाईल नंबर 9827210765, श्री संजय शर्मा मोबाईल नंब 8770316923, एएनएम कुमारी समीक्षा कश्यप मोबाईल नंबर 8224961517, आरएचओ श्री संजय बंछोड़ मोबाईल नंबर 8103937897 एवं श्री सुरेश उपाध्याय मोबाईल नंब 9300333428 की ड्यूटी लगाई गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!