होम क्वारेटाइन छात्रा को NSUI ने घर जाकर उपलब्ध कराई आंसरशीट


बिलासपुर.  एनएसयूआई के द्वारा लगातार छात्रहित के कार्यों को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से एक छात्रा ने एनएसयूआई के सदस्यों के साथ सम्पर्क  किया और अपनी समस्या बताई की मेरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव है और मै खुद होम क्वारेटिन है और मेरी परीक्षा चल रही हैं ओर मुझे  उत्तरपुस्तिका नहीं मिल पा रही. जिसे गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने अपने साथी बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह वा एनएसयूआई जिला महासचिव रंजेश सिंह के साथ मिलकर छात्रा को घर जा कर उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई. वहीं एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि इस कोविड19 और लॉकडाउन के वक़्त छात्र- छात्राओं को परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं पर हरसंभव मदद करने के लिए एनएसयूआई बाध्य है. हम हर उन छात्रों की मदत करने के लिये तयार हैं. जिन्हें किसी कारण बस परीक्षा देने में समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं. छात्र हमसे किसी भी माध्यम से सोसल मीडिया या फ़ोन नम्बर- 8103577777, 7999765569 पर  हमसे सम्पर्क कर सकते हैं. वही इस पहल के लिए कवारांटाइन छात्रा ने एनएसयूआई टीम का अभिवादन किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!