होली पर्व सद्भावनापूर्वक मनाने कलेक्टर ने की अपील


बिलासपुर. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में आज परियोजना प्रशासक गौरेला के सभाकक्ष में आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सद्भावनापूर्वक मनाए जाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने होलीपर्व शांति एवं सद्भावना से मनाए जाने की अपील की।   बैठक में होली पर्व के सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाए जाने हेतु सभी विभागीय  अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में पेयजल की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था, होलिका दहन में चैक-चैराहों, धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बल की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को विस्तार से दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से नियंत्रण के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।  उन्होंने होली पर्व के दौरान चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा -मरवाही द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में सभी से विस्तृत चर्चा की गई एवं इससे बचने हेतु सावधानी भी बताई गई और बीएमओ गौरेला पेंड्रा द्वारा भी सभी को इससे बचाव हेतु विस्तार से  जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही श्री सूरज सिंह परिहार, अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड सहित जनप्रतिनिधि तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।

कोरोना वायरस को देखते हुए होली त्यौहार को सावधानी पूर्वक मनाए जाने की अपील :  कलेक्टर  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी द्वारा कोरोना वाइरस से बचाव हेतु  होली त्यौहार को सावधानीपूर्वक मनाएं जाने हेतु आमजनों से अपील की गई है। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान  घर के बने प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलना सबसे अच्छा विकल्प है। यदि प्राकृतिक रंग संभव नहीं है, तो बेहतर गुणवत्ता वाले रंगों का उपयोग करना सुनिश्चित करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान ज्यादा भीड़-भाड़ का माहौल से बचें तथा रंगों के इस्तेमाल कम से कम करते हुए चायनीज रंगों तथा चायनीज उत्पाद वाली होली के सामानों का उपयोग न करें। होली के दरम्यान कीचड़ तथा गंदगी से बचें और साथ ही एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचें। त्यौहार में गीले रंगों एवं पानी का उपयोग कम से कम करें। जानवरों के ऊपर रंग न डालें तथा इंसानों के ऊपर भी उदंडतापूर्वक रंग न डालें। अच्छे रंगों का उपयोग न करने से इंसान के आंखों में जलन, आंखों में अंधापन, बालों का झड़ना एवं गंभीर दुष्प्रभाव के साथ ही त्वचा में भी दुष्प्रभाव पड़ता है।  सर्दी-जुकाम, खांसी से ग्रसित व्यक्ति, मास्क का उपयोग करें। मास्क नही होने पर खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह का टिशू या मुड़ी हुई कोहनी से ढंके। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें। होली के दौरान किसी से बार-बार हाथ मिलाने के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोयें एवं एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर हेण्डरब का उपयोग जरूर करें। होली त्यौहार में आईसक्रीम व ठण्डी वस्तुएं, कोल्ड्रिंक्स इत्यादि पदार्थ खाने-पीने से परहेज करें। यदि आप चीन या विदेश से लौटे हैं तो अगले 14 दिनों के लिये सबके साथ सम्पर्क सीमित करें और अलग कमरें में सोएं। अनावश्यक नीम-हकीम के सलाह एवं अफवाहों से बचें।

कोरोना वायरस के बचाव हेतु एडवाईजरी जारी :  कलेक्टर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक हो सकें।कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की पुष्टि, दिल्ली, आगरा, केरल एवं तेलंगाना में हो चुकी है। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने, लक्षण एवं चिन्ह की पहचान करते हुए कारगर कदम उठाने की अपील की गई है। मुख्यतः प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, गले में खरास एवं उपचार न मिलने पर निमोनिया ब्रोंकाइटिस, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि गंभीर लक्षण हो सकती हैं। इसके फैलने के प्रमुख कारण  संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से हवा द्वारा संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से छूने एवं हाथ मिलाने  से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से भी यह वायरस फैलता है। संक्रमण से बचाव हेतु व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहे, सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचें। सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले, घर में आराम करें, भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि सार्वजनिक जगह जाने से बचें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खांसते छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाए, हाथ मिलाने से बचें। कोई भी व्यक्ति जो विदेश गया हो एवं आपके गांव या मोहल्ले में अभी आ रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल 9407689279 खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला, 9424160343 खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा, 9424151283 खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही, 9039188246 बीपीएम गौरेला, 9179682544 बीपीएम पेण्ड्रा, 9827182811 बीपीएम मरवाही तथा 8319169107  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला के दूरभाष पर उपलब्ध करायें। मितानिनों को भी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बाहर से यात्रा किए गये व्यक्तियों पर किसी प्रकार से संदेह होने पर यदि लक्षण मिलते हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सूचना प्रेषित करने कहा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!