होली में शांति व्यवस्था कायम रखने एसपी ने ली थाना प्रभारियों की बैठक

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आगामी होली के मद्देनजर त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने आज अधिकारियों की बैठक कंट्रोल रूम में ली,जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण,सीएसपी कोतवाली,सीएसपी सिविल लाइन,डीएसपी ट्रैफिक विश्वदीपक त्रिपाठी,डीएसपी निमिषा पांडेय सहित शहर के सभी थानेदार उपस्थित रहे,जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को विभिन्न मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए
1. सभी गुंडे बदमाशो को थाना बुला त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की समझाईस देने की बात कही.
2. पिछले वर्ष होली त्यौहार में हुदंगियो सहित चाकू बाजी करने वाले और विगत साल भर में हुए चाकूबाजी के जितने अपराधी है सभी के ऊपर प्रतिबन्धक कार्यवाही की जाएगी.
3. फेसबुक,व्हाट्सएप्प, ट्विटर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा,इसके साथ ही पाम्पलेट छपवा लोगो के घर तक भेजवाया जाएगा.
4. पूर्व में जो शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में होती थी,वर्तमान में सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक ले त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने अपील करने कहा जाएगा.
5. नशे का सामान बिक्री करने वालो के खिलाफ प्रतिबन्धक कार्यवाही साथ ही यदि बिक्री करते पॉय गए तो NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी.
6. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.
7. होली के सामानों की बिक्री करने वालो को मुखौटा बेचने पर भी कार्यवाही किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!