ख़बर का असर : वेयर हाउस में रखे चावल की होगी लैब टेस्टिंग

बलरामपुर. वाड्रफनगर के प्रेम नगर वेयरहाउस गोदाम में रखे 16000 बोरी खराब चावल के मामले में हमने ने प्रमुखता से खबर चलाया था । आज रायपुर भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक डॉ. अजय कन्नौजे व उनकी टीम गोदाम पहुंची जहां पर 16000 बोरी रखे चावल का निरीक्षण किया और विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मीडिया से चर्चा करते डॉ. अजय कन्नौजे ने बताया की चावल देखने मे ठीक है, लेकिन आम जनो के खाने योग्य है कि नही इसके लिए इस चावल की लैब में जांच करवाया जाएगा। उसके बाद ही इसकी सप्लाई पीडीएस केंद्रों तक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई  (fssai)भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण जांच कर चावल की गुणवक्ता की रिपोर्ट विभाग को सौपेगी जिसकी टीम भी आई हुई है और सेम्पल भी ले लिया गया है।

ज्ञात हो कि  इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दोषी ठहराते हुए उनका स्थानांतरण किया जा चुका है , वहीं वेयरहाउस वाड्रफनगर  के प्रबंधक को निलंबित भी किया जा चुका है ,  जिला कलेक्टर के द्वारा  सात अन्य लोगों को  पार्टी बनाया गया  है जिनका जांच भी कराया जा रहा है  ।अब देखना यह बाकी है कि लैब टेस्टिंग में चावल फेल होती है या पास ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!