ज़िला और शहर कांग्रेस कमेटी ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किये गए । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा कि भगत सिंह के बाल मन मे जलियावाला बाग घटना का गहरा प्रभाव पड़ा, और गांधी जी से प्रभावित होते हुए भी क्रांतिविचार की ओर अग्रसर हुए ,क्रांति विचार के प्रचार-प्रसार के लिए “नौजवान भारत सभा ” का गठन किये ,कालांतर में इसका और हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन में विलय कर हिंदुस्तान सोसिलिष्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन बनाया गया,और दो महत्वपूर्ण घटना को अंजाम दिए । सॉन्डर्स की हत्या और दिल्ली असबली में बम फेककर गूंगी बहरी सरकार को जगाने का कार्य किया।हरीश तिवारी,चन्द्र प्रकाश बाजपेई और एस एल रात्रे ने कहा कि भगत सिंह समाजवादी विचारधारा से प्रभवित थे ,अंग्रेजो द्वारा मजदूरों के शोषण से व्यथित थे , 27 सेप्टेम्बर 1907 को लाहौर में जन्म हुआ,और 23 अप्रैल 1931 को लाहौर जेल में दो अन्य साथियों के साथ फांसी की सजा दी गई ।

भगत सिंह की फांसी रोकवाने के लिए मदन मोहन मालवीय,गांधीजी ,नेहरू जी सहित आम जनता ने अंग्रेजो से और महारानी तक गुहार लगाई पर अंग्रेजो ने किसी की अर्जी पर ध्यान नही दिए, क्षमा याचना की मांग से स्वयम भगत सिंह खुश नही थे । ऐसे महान सपूत को अंग्रेजो ने शरीर से खत्म कर दिया पर उनका विचार आज भी हमे प्रेरणा देता है।कार्यक्रम में शैलेन्द्र जायसवाल,अनिल सिंह चौहान,विनोद साहू ,ने भी विचार रखा। कार्यक्रम में विनोद शर्मा,त्रिभुवन कशयप,डॉ बद्री जायसवाल,जसबीर गुम्बर,आशा सिंह,अनिल पांडेय,सुभाष ठाकुर,अफरोज खान,दिनेश सूर्यवंशी,हेमन्त दृघस्कार,निरुपमा चक्रवर्ती,संजय भास्कर,कमलेश लवहतरे,हफ़ीज़ कुरैशी,अजय यादव,अर्जुन सिंह,अतहर खान,वीरेंद्र सारथी,हेमू पटनायक,सचिन सराफ,कैलाश मिश्रा,पूना राम कश्यप, नासिर खान,करम गोरख,प्रवेश साहू,मोहन गोले,मिथलेश सेंदरी,राजेश शर्मा,भरत जुर्यनी,अन्नपूर्णा यादव,प्रदीप पांडेय,पवन डहरिया,कुश निर्मलकर, सुभाष सराफ,सरजू समुद्रे, किशन नन्हेट, अनिल शुक्ला,मनी राम साहू,भरत जोशी,सरजू,बर्मन,रेहान रजा आदि उपस्थित थे।