ज़िला और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 नवम्बर को नेहरू चौक में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 नवम्बर दोपहर 12.00 बजे को नेहरू चौक में केंद्र सरकार के द्वारा देश को वित्तीय संकट में धकेलने और आर्थिक मंदी से उबरने के लिए कोई ठोस पहल न करने के कारण देश के किसान,छोटे-मंझोले व्यवसायिक, मजदूर, गरीब ,आम जनो का जीना दुश्वार हो गया है,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर और ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया है,जिसमे कांग्रेस कमेटी द्वारा वित्तीय संकट से उबरने के लिए ठोस कदम उठाने एवम छत्तीसगढ़ के किसानों के चावल को केंद्र सरकार को लेने की मांग करेगी । धरना में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, निर्वाचित जन प्रतिनिधि,प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला कार्यकारिणी,शहर कार्यकारिणी,सभी ब्लाक के पदाधिकारी,पार्षद दल,सेवा दल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एन एस यू आई,किसान कांग्रेस,एस सी प्रकोष्ठ,व्यापार प्रकोष्ठ,झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ,आई टी सेल,व्यापार प्रकोष्ठ सहित सभी मोर्चा,अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है।
प्रधान मंत्री के नाम भराये गए आवेदन फार्म को अनिवार्य रूप से भरकर लाने का कष्ट करें।