ज़िला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने बैरिस्टर ठाकुर छेदी लाल की 63 वी पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मनाई

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने बैरिस्टर ठाकुर छेदी लाल की 63 वी पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मानाई और उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि ठाकुर छेदी लाल छत्तीसगढ़ के प्रथम बैरिस्टर थे,छात्र जीवन से देश की आजादी से जुड़ गए थे,वे शिक्षक,लेखक,और इतिहासकार थे। उन्हें हालेंड के स्वतन्त्रता आंदोलन लिखने पर बड़ी प्रसिद्धि मिली,वे संविधान निर्मात्री सभा के स्थायी सदस्य थे ,उन्होंने छत्तीसगढ़ को स्वतन्त्रता आंदोलन से जोड़ने में महत्व भूमिका निभाई ,हरीश तिवारी ,सैय्यद ज़फ़र अली ,ने कहा कि बैरिस्टर साहब का जन्म अकलतरा में हुआ,उनकी शिक्षा प्रयाग और इंग्लैंड में हुई,वे प्रारम्भ में स्वराज पार्टी से जुड़े ,1928 में गांधी जी सम्पर्क में और गांधी जी के आंदोलनों में भाग लिए,1931-32 में उन्हें 2500 रुपये का अर्थदण्ड हुआ,1937 में निर्वाचित हुए ,वे विदर्भ,कौशल,नागपुर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे,कांग्रेस के त्रिपुरी महा अधिवेशन में मुख्यभूमिका निभाई ,छत्तीसगढ़ में अनेक संस्थाओं का नाम ठाकुर साहब के नाम पर है , 1956 में उनका निधन हुआ । वे सच्चे देश भक्त,छत्तीसगढ़ के सपूत थे।कार्यक्रम में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई, एस पी चतुर्वेदी,शेखर मुदलियार,राकेश शर्मा,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,धर्मेश शर्मा,गणेश रजक,शैलेन्द्र जायसवाल,विनोद साहू,अजय यादव,ब्रजेश साहू,मनोज शर्मा,अर्जुन सिंह ,मोह हफ़ीज़,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,भरत जुर्यनी,हेमन्त दृघस्कर,अनिल पांडेय,वीरेंद्र सारथी,राकेश बंजारे,राजेश शर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,गोवर्धन श्रीवास्तव,मोहन गोले,करम गोरख,अफ़रोज़ खान,जिग्नेश जैन,कुंदन राव काम्बले,अन्नपूर्णा यादव,मनीराम साहू,राजू पाठक,सरजू समुद्री,किशन नन्हेट, मोहन श्रीवास,जहुर अली ,अजय नामदेव आदि उपस्थित थे।