ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी जी की मनाई 76 वी जयंती

बिलासपुर.ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्रीशहीद राजीव गांधी जी की 76 वी जयंती राजीव गांधी चौक जरहाभाठा में मनाई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद की गई ।इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी जी कर्म योगी थे ,उन्होंने कम समय मे देश मे बड़े संवैधानिक सुधार किये,18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार,त्रिस्तरीय पंचायती राज,महिलाओ को स्थानीय निकाय में महिलाओं को 33℅ आरक्षण ,उस समय देश के अंदर आतंकविचार पनप रहा था,जिसमे पंजाब,मिजोरम,असम प्रमुख थे ,इन समस्याओं को राजीव गांधी जी ने बखूबी हल किया वही श्रीलंका में शांति सेना भेजकर लिट्टे के विरुद्ध कार्यवाही किये ,आज की राजनीति परिदृश्य उलट है ,जिनकी 5 वर्षो में कोई उपलब्धि नही है पर देश मे ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सभी उपलब्धि इनके पास ही है ,यह सोच देश के लिए हानिकारक साबित होगा ,असत्य को लंबे समय तक सत्य की चादर से नही ढंका जा सकता । राजीव जी का असमय मृत्यु होने से युवा वर्ग को बड़ी हानि हुई ,कम्प्यूटर,संचार के अग्रदूत थे,उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में याद की जाती है । राजीव जी सहज,सरल,और सौम्य व्यवहार के एक कुशल राजनीतिक चितेरे थे जिन्होंने देश को एकता,अखण्डता के कैनवास में विविधता के रंगों से एक पुष्ट और मजबूत राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया पर काल ने असमय राजीव जी को अपने आगोश में ले ली । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,सैय्यद ज़फ़र अली,पूर्व विधायक देवचरन मधुकर,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,हरीश तिवारी,शैलेन्द्र जायसवाल,अनिल सिंह चौहान,जय श्री शुक्ला,जसबीर गुम्बर,ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम हरीश तिवारी,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,प्रमोद यादव,रामशरण यादव,भुवनेश्वर यादव,एस पी चतुर्वेदी,शेखर मुदलियार,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,पंचराम सूर्यवंशी,काशी रात्रे,रमाशंकर बघेल ,शिवा यादव,विनोद साहू,वीरेंद्र सारथी,सुभाष सराफ,अजय काले,अनिल पांडेय,सुदेश नन्दिनी,माधव टालवार,जिनेश जैन,अजय काले,नसीम खान,अजय यादव,शिव यादव,उमेश कश्यप,सुभाष ठाकुर,आमना खान,पूना राम कश्यप,किशोरी लाल गुप्ता,शिवा मुदलियार,आदि उपस्थित थे ।