ज़िला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय मौन धरना देकर दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की


बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण / शहर ) द्वारा  बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय मौन धरना देकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की गई। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने नियम कानून और सामाजिक रीतिरिवाज को ताक में रख कर काम कर रही है, उत्तरप्रदेश में दिन व दिन रेप की घटनाएं बढ़ रही है ,चाहे हाथरस हो बलरामपुर हो या गोरखपुर हो। सरकार तानाशाह रवैय्या अपना रही है मीडिया को, सामाजिक कार्यकर्ताओं को, राजनीतिक कार्यकर्ताओ को जाने से रोका जा रहा है। उन डंडे बरसाए जा रहे, पीड़ित परिवार के सदस्यों प्रशासन धमकी दे रहा।

प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सुशासन के नाम पर भाजपा सत्ता में आई पर भाजपा के सत्ता में आते ही उत्तरप्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे है। मुख्यमंत्री योगी ने हालात को बद से बदतर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता के बयान को भी नकार रही है। जबकि पीड़िता ने रेप होने की पुष्टि की। अटल ने कहा कि राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी के साथ पुलिस प्रशासन का व्यवहार अच्छा नही था। मतलब वहां आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार को समझा जा सकता है। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि हाथरस की घटना बर्बरता की पराकाष्ठा है। देश की एक दलित बेटी के साथ रेप करनाऔर निर्मम रूप से उसके साथ मारपीट करना। उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत को बयां कर रहा है।

 

उत्तरप्रदेश में लोग भय और आतंक के साये में जीने के लिए मजबूर है। कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही दागदार है। उत्तरप्रदेश में भाजपा के पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानन्द, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर जैसे बड़े बड़े नेताओ पर समय समय पर यौनशोषण के केस दर्ज हुए है। कुलदीप सेंगर ने तो पीड़ित परिवार को ही खत्म करा दिया पर उत्तरप्रदेश सरकार ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की। ऐसे हालात में माँ -बेटी उत्तरप्रदेश में सुरक्षित कैसे रह सकते है ? और अपराधियो का हौसला बढ़ रहा है ।

 

मौन धरना में महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश सचिव विवेक बाजपेयी, अशोक अग्रवाल, सचिव महेश दुबे, रविन्द्र सिंह, प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष, नरेंद्र बोलर, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, पूर्व महापौर वाणी राव, राजेश पांडेय, शिवा मिश्रा,बसन्त शर्मा, विधि प्रकोष्ठ सन्दीप दुबे, ऋषि पांडेय, देवेंद्र सिंह, धर्मेश शर्मा, अभिषेक सिंह, त्रिभुवन साहू, तैय्यब हुसैन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, अजय यादव, राकेश सिंह, सीमा पांडेय, अनिता लवहतरे, सीमा घृतेश, पार्षद रमाशंकर, सीताराम जायसवाल, अब्दुल इब्राहिम, शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे, सुरेश टण्डन, श्याम पटेल, राहुल सोनवानी, राज कुमार तिवारी,जावेद मेमन, पंचराम सूर्यवंशी, सैय्यद निहाल, बंटी सिंह, गणेश रजक, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, अनिल शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुबोध केसरी, गौरव दुबे, अमित दुबे, अफ़रोज़ खान, अशोक भंडारी, शेख असलम, अनिल पांडेय, नसीम खान, राजू खटीक, राजकुमार, कुंदन राव काम्बले, कमलेश लवहतरे, प्रदीप पांडेय, प्रवीण सिंह, दिलीप कक्कड़, कमल ठाकुर, पवन चन्द्राकर, पूना कश्यप, सन्ध्या पांडेय, मोहन मोडवानी, कर्म गोरख, उमेश वर्मा, आरती रजक, जमुनावती बंजारा, अन्नपूर्णा यादव, भरत, कृष्णा रात्रे, सुमन बतवे, भरत जोशी, जी एल जोशी, सुमित दुआ, प्राचल चौबे, संजय, सूर्यमणि तिवारी, वीरेंद्र सारथी, विनय जांगड़े, चित्रकान्त श्रीवास, शंकर यादव, मनीष पटेल, राजा व्यास, एस शेखर राव, शंकर कश्यप, मोती ठारवानी, असरफ अब्दुल खान, मनीराम साहू, राज बंजारे, अजय बंजारे, रमेश यादव, प्रह्लाद कश्यप, फ़िरोज़ खान, नीतीश शर्मा, पुष्पेंद्र गोंड, राहुल प्रधान सहित बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस ग्रामीण ,ज़िला शहर कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल,पार्षद दल, निर्वाचित जनप्रतिनिधि ( ज़िला/ जनपद ) , किसान कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए । मौन धरना के बाद रेप पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को छत्तीसगढ़ शासन के महिला ,बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व आई जी रविन्द्र भेड़िया को, पूर्व पार्षद दिनेश ध्रुव को, डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज जायसवाल और अखबार फोटोग्राफर जितेंद सिंह के पिता जी को असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!