January 23, 2020
ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस की 123 वी जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद
बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 23 जनवरी को बाबू सुभाष चन्द्र बोस की 123 वी जयंती ,सुभाष चौक में मनाई और आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की । इस अवसर पर शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा सुभाष चन्द्र बोस प्रखर राष्ट्रवादी थे ,उन्होंने आई सीएस की नौकरी छोड़ कर स्वतन्त्रता आंदोलन में कूद पड़े ,युवाओ के प्रेरणास्रोत थे,वो किसी भी स्थिति में देश को आज़ादी के पक्ष में थे,द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी सहित अन्य देशों से सहयोग लेकर बर्मा में सेना का गठन कर आक्रमण किए ,जिसमे कुछ हद तक सफलता मिली ,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर और सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा सुभाष चन्द्र बोस 1939 तक कांग्रेस में थे ,दो बार अध्यक्ष भी बने ,फारवर्ड ब्लाक का गठन कर आज़ाद हिंद फौज के नाम से स्वतन्त्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाया,तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा ,दिल्ली चलो जैसे नारे दिए ,ऐसे महान नेता के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलती है , कार्यक्रम को पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,एस एल रात्रे,हरीश तिवारी,ब्रजेश साहू,शैलेन्द्र जायसवाल,अनिल सिंह चौहान ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार,सुभाष ठाकुर,सिकन्दर बादशाह,विनोद साहू,मनोज शर्मा,सीताराम जायसवाल,ब्रजेश साहू,रीता मजूमदार,सूर्यमनी तिवारी,पूर्णा चन्द्रा,प्रशांत यादव,दिनेश सूर्यवंशी,कैलाश शर्मा,भूपेंद्र शर्मा,पूना कश्यप,हेमू,भरत जुरयानी,चित्रणजन राजपूत,वीरेंद्र सारथी,अजय पन्त,सोनू ठाकुर,अनपूर्णा यादव,विष्णु कौशल,राम प्रकाश साहू,पवन आशा सिंह,चेतनदास,जिनेश जैन,राजेश शर्मा,सालिक राम यादव,सुदेश नन्दिनी,विनय शुक्ला,अजय काले,महेंद्र नेताम,दुर्गेश धनकर,चिंटू यादव,महेतरं सिंगरौल,जय साहू,अंजू पांडेय,शहज़ादा,राजकुमार यादव,ईश्वर यादव,मनीष गरेवाल आदि उपस्थित थे।