October 28, 2021
ब्राउन शुगर बेचने के प्रयास में 1 गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध नशीली पदार्थ विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था l इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड तिफरा मेन गेट के सामने मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर बिक्री करने के प्रयास में हैंl सूचना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर नया बस स्टैंड पर घेराबंदी किया गयाl जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया l
पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बशीर उम्र 28 वर्ष निवासी मगरपारा चौक बिलासपुर का होना बताया lजिसे तलब कर गवाहों के समक्ष तलाशी करने पर संदेही के लोवर के जेब से ऑरेंज कलर की पॉलिथीन के अंदर से कागज के 09 नग छोटे पुड़िया में तथा 03 नग छोटे पारदर्शी पॉलिथीन में ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ बरामद हुआ तथा दूसरे जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू चालू हालत में तथा बिक्री रकम नगद 2000 मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर ही संदेही मोहम्मद आरिफ से अवैध मादक पदार्थ रखने संबंधी दस्तावेज की मांग की गई जो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर 21,22 एनडीपीएस एक्ट को के तहत पाए जाने से मामले में अपराध क्रमांक 602/ 2021 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, सहायक उपनिरीक्षक शीतला त्रिपाठी, आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधूंराम , कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहाl