10 नवंबर सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लोकवाणी में प्रसारण

रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 10 नवंबर 2019 को सुबह 10.30 बजे आल-इंडिया रेडियों (आकाशवाणी) सहित प्रदेश में संचालित समस्त एफ.एम. रेडियों तथा क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से नगरीय विकास का नया दौर विषय पर लोकवाणी में चतुर्थ प्रसारण होंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की आमजनता से रूबरू होकर प्रदेशहित में लिये जा रहे निर्णयों से अवगत करायेंगे। सभी कांग्रेसजनों को लोकवाणी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए प्रसारण अवसर पर प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर, ब्लाक मुख्यालय सहित प्रमुख चौक-चौराहो एवं पदयात्रा के दौरान रेडियों या अन्य माध्यम से कार्यकताओं सहित आमजनता को सुनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को परिपत्र जारी कर लोकवाणी कार्यक्रम के चतुर्थ प्रसारण तिथि 10 नवंबर 2019 को निर्धारित समयावधी में व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम में कार्यकताओं सहित आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा।