मस्तूरी में दिनदहाड़े चलीं 10 गोलियां, दो लोग घायल, पुलिस ने घेराबंदी कर शुरू की तलाश
बिलासपुर।बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मस्तूरी में नहर के पास स्थित तिवारी होटल के सामने तीन अज्ञात हमलावरों ने कार से उतरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बिना नंबर की सफेद रंग की कार में आए थे। जैसे ही उन्होंने होटल के सामने पहुंचकर गाड़ी रोकी, उन्होंने अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब 10 राउंड फायरिंग की गई, जिससे आसपास भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश तांडेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना स्थल से खाली कारतूस और गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान में मदद मिल सके।
इस गोलीकांड के बाद स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि घायल दोनों व्यक्तियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


