December 5, 2024

लोकतंत्र के निर्वाचन पर्व में शत प्रतिशत मतदान जरूरी

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने उकेरे सुंदर चित्र

बिलासपुर. आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत तखतपुर एवं रतनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर, जीपीएस हाई स्कूल झल्फा एवं द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में रंगोली, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक प्रणाली में निर्वाचन एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें हरेक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चयन करता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है, जिससे देश को मजबूत बनाया जा सके। प्रत्येक मतदाता को अपने मतों का उपयोग कर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान इस आयोजन के माध्यम से किया गया। युवा मतदाताओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल किया जा रहा है, जिससे ये युवा पीढ़ी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सके। लोकतंत्र के निर्वाचन पर्व में हर मतदाता का वोट जरूरी और महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने उत्साह से लगाई दौड़
Next post भरोसे का सम्मेलन जांजगीर में शामिल हुए जिले के कांग्रेस के नेता
error: Content is protected !!