एक पेड़ मां के नाम के तहत किया जाएगा 100 पौधरोपण

बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के तहत 100 पेड़ पौधरोपण किया जाना है दिनाक 11 अगस्त दिन रविवार को 12 बजे सुबह रखा गया है पता: रायपुर हाइवे रोड कृष्णापुरम हिर्री थाना के बगल में  विशिष्ट अतिथि बिलासपुर के कप्तान रजनेश सिंह सर . श्रीनीरज चंद्राकर श्रीउमेशकश्यप  अर्चना झा . सिविल लाइन सीएसपी उमेश गुप्ता आईपीएस .cvraman यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्रीगौरव शुक्ला . संजीवनी hospital के डॉक्टर श्रीविनोद तिवारी . लाइफ केयर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीश मिश्रा, महादेव हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री आशुतोष तिवारी  महामाया आईटीआई के डायरेक्टर शतुहन साहू . द्रोणाबचपन स्कूल के चेयरमैनअशोक पांडेय. प्रेस क्लब अध्यक्ष ईरशाद अली  जिला सहकारी बैंककमलेश गुप्ता  सिरगिट्टी पत्रकार सघ अध्यक्ष श्रीकृपा शकर .नईदुनिया के  सपादक श्रीसुनील गुप्ता , प्रशांत सिंह प्रधान संपादक चंदन केसरी आलाधिकारियों की टीम व सामाजिक संगठन व पत्रकार मौजूद रहेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!