February 17, 2020
103 नग गुमे हुये मोबाईल फोन बरामद करने में मिली पुलिस को सफलता
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल (भा.पू.से.) द्वारा जिले में गुम हुये मोबाईलो की तलाश कराकर उनके वास्तविक स्वामी को वापस कराने के उददेश्य से सायबर सेल बिलासपुर की टीम को दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल बिलासपुर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व मंे सायबर सेल की टीम द्वारा विगत करीब 01 माह में लगातार कार्यवाही करते हुये गुमे हुये मोबाईलो की तलाश में लगे हुये थे इस दौरान कुल 103 नग गुमे हुये मोबाईल को बरामद करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। उक्त बरामद किये हुये मोबाईल फोन को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सायबर सेल बिलासपुर में समारोह आयोजित कर उनके वास्तविक स्वामियो को वापस प्रदाय किया गया। गुमे हुये मोबाईल को सायबर सेल की टीम द्वारा जिला एवं राज्य के अलावा दिगर राज्य के कलकत्ता, रिवा, अनूपपूर आदि स्थानो से भी काफी परिश्रम के बाद मोबाईल बरामद किया गया है इस दौरान मोबाईल प्राप्त करने आये हुये लोगो ने पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना किया तथा लम्बे समय से गुमे हुये अपने मोबाईल को बिलासपुर पुलिस की मदद से प्राप्त करने पर काफी हर्षित हुये तथा बिलासपुर पुलिस को साधूवाद देते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने के लिये शुभकामनायें ज्ञापित किये। बिलासपुर जिले में कार्यरत सायबर सेल विगत 2008 से लगातार कार्य करते हुये महत्वपुर्ण अपराधो को सुलझाने में विशेष भुमिका का निर्वाहन किया है विगत कुछ वर्षो से तारबाहर थाना परिसर के भवन में सायबर सेल कार्यालय संचालित था जिसमें रखरखाव एवं बैठक व्यवस्था समुचित न होने से कार्यरत कर्मचारियों को काफी असुविधा हो रही थी तथा बारिश के मौसम में भी कार्यालय के छत से पानी का रिसाव होने से उपकरणो के रख रखाव में समस्या होती थी तथा विभाग के कई महत्वपुर्ण उपकरण के खराब हो जाने की संभावना बनी रहती थी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल (भा.पू.से.) द्वारा सायबर सेल का भ्रमण कर उपरोक्त समस्याओ से रूबरू होकर उनके निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामिण बिलासपुर तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात/सायबर सेल बिलासपुर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं सुबेदार श्री सोनू वर्मा को निर्देश देकर शीध्र कार्यालय के पुर्ननिर्माण मे कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिये थे जिसके परिपालन में लगातार कार्य सम्पादित कर आज दिनाॅक 17 फरवरी 2020 को सायबर सेल कार्यालय का पुर्न-लोकार्पण नवीन साज-सज्जा तथा नवीन उपकरणो के साथ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल (भा.पू.से.) के कर कमलो से सम्पादित हुआ ।