डीयू दिल्ली विश्वविद्यालय में उत्सवों के नाम रहा 10 अगस्त का दिन
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए 10 अगस्त का दिन उत्सवों के नाम रहा। सुबह के समय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत विश्वविद्यालय द्वारा 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसके अलावा नॉर्थ कैंपस में नई इमारत के लिए भूमि पूजन किया गया और डीयू परिसर में शताब्दी वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देशवासियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करता है। इस यात्रा से नि:संदेह विद्यार्थियों में राष्ट्रियता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूती मिली है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय एकता देश के लिए बहुत जरूरी है, अगर देश एक रहेगा तभी सारे वैभव रहेंगे। कुलपति ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीयता की भावना को बच्चों में परिवार से ही पैदा करना होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रख्यात समाजित चिंतक प्रफुल्ल अकांत ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ हमारे लिए एक नारा मात्र नहीं है, यह संदेश हमारे दिलों में बसता है।
तिरंगा यात्रा में डीयू के शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग व विद्यार्थियों सहित लगभग 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यात्रा डीयू के गेट नंबर एक स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर कैंपस ऑफ ओपें लर्निंग, यूनिवर्सिटी स्टेडियम, शिक्षा विभाग, मिरांडा हाउस, लॉ फैकल्टी, हिंदू कॉलेज, सेंट स्टीफेंस कॉलेज से होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर समाप्त हुई। इस दौरान इन संस्थानों द्वारा तिरंगा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व जलपान का आयोजन भी किया गया। उधर डीयू में सेल्फी पॉइंट के लिए निर्धारित स्थानों कला संकाय, विधि संकाय, शिक्षा संकाय, प्रबंधन अध्ययन संकाय (एफएमएस), दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई), कान्फ्रेंस सेंटर और विज्ञान संकाय में अनेकों शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने तिरंगे (राष्ट्रीय ध्वज) के साथ तस्वीरें और सेल्फी क्लिक की। तिरंगा यात्रा के दौरान डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत, डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, डीयू साउथ दिल्ली कैंपस के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. के रत्नाबली, शताब्दी समारोह समिति की कनवीनर प्रो. नीरा अग्निमित्र, प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, डीयू पीआरओ अनूप लाठर व एबीवीपी दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक टंडन सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा का आयोजन प्रो पंकज अरोरा डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा किया गया था, जो कि अपने कोविड आइसोलेशन के कारण वीडियो कॉल के माध्यम से इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल हुए थे।
नॉर्थ कैंपस में हुआ भूमिपूजन
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बुधवार को मल्टी स्टोरी साइंस ब्लॉक के वर्टिकल एक्सटेंशन हेतु कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ-साथ कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के लिए उचित स्थान का होना भी जरूरी है। उन्होने कहा कि जैसे जैसे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, उसके साथ शैक्षणिक भवनों का विस्तार होना भी जरूरी है। कुलपति ने उम्मीद जताई कि यह भवन आगामी फरवरी मास तक बन कर तैयार हो जाएंगे। भूमिपूजन के दौरान मुख्य रूप से डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, डीयू साउथ दिल्ली कैंपस के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. के रत्नाबली, शताब्दी समारोह समिति की कनवीनर प्रो. नीरा अग्निमित्र, प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, चीफ इंजीनियर अनुपम श्रीवास्तव, फिजिक्स और एस्टरोफिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सैंटर के संयुक्त निदेशक प्रो संजीव सिंह व डीयू पीआरओ अनूप लाठर आदि उपस्थित रहे।
शताब्दी वृक्षारोपण के तहत डीयू परिसर में हुआ पौधारोपण
डीयू की शताब्दी समारोह समिति द्वारा शताब्दी समारोह कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में शताब्दी वृक्षारोपण-2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा किया गया। कुलपति ने स्वयं डीयू के वाइस रीगल लॉज गार्डन में कल्पवृक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आज हम जो पौधे लगा रहे हैं, यह न केवल हमारे शताब्दी समारोह के ऐतिहासिक उत्सव का जश्न मात्र है, बल्कि जैसे-जैसे ये पौधे हरे-भरे और सुंदर पेड़ों के रूप में विकसित होंगे तो ये शताब्दी समारोह के इस महत्वपूर्ण अवसर की सबसे अनोखी यादगार भी बनेंगे।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान के दौरान डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, डीयू साउथ दिल्ली कैंपस के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. के रत्नाबली, शताब्दी समारोह समिति की कनवीनर प्रो. नीरा अग्निमित्र, प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, डीयू पीआरओ अनूप लाठर, प्रो रूपम कपूर, सचिव गार्डन समिति व शताब्दी समारोह समिति की कोर्डिनेंटर डॉ. दीप्ति तनेजा सहित विश्वविद्यालय के अनेकों अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के सामने गांधी प्रतिमा के नजदीक अर्बोरेटम स्थल पर भी पौधे लगाए। इनके अलावा सभी डीनों, केंद्र और संस्थानों के निदेशकों, विभागाध्यक्षों और छात्रावासों के प्रोवेस्टों ने अपनी-अपनी टीमों के सदस्यों के साथ अपने संबंधित परिसरों के लॉन में पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय की इस मेगा ग्रीन पहल का हिस्सा बनने के लिए समूची दिल्ली में फैले डीयू के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों ने भी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ कॉलेजों के लॉन/परिसरों में पौधारोपण किया। इस दौरान कल्पवृक्ष, अर्जुन, बेलपत्र, कदम्ब, हारसिंगार, पिलखन, सीता अशोक, आंवला और चंदन आदि भारतीय मूल के बहुपयोगी पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की उद्यान समिति द्वारा किया गया था।