June 10, 2020
11 जून से 23 जून तक लोकसभा विधानसभा एवं जिला स्तर पर भाजपा करेगी वर्चुअल रैली
बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दुसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तर, जिला स्तर, लोकसभा स्तर एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले वीडियों कांफ्रेंस सभा व वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश से नियुक्त बिलासपुर जिले के प्रभारी रामदेव कुमावत, रजनीश सिंह, किशोर राय, दीपक साहू, एवं तखतपुर विधानसभा प्रभारी घनश्याम कौशिक, कोटा विधानसभा प्रभारी मोहित जायसवाल, बिल्हा विधानसभा प्रभारी कृष्णकुमार कौशिक, मरवाही विधानसभा प्रभारी विष्णु अग्रवाल, बेलतरा विधानसभा प्रभारी अवधेश अग्रवाल, बिलासपुर विधानसभा प्रभारी राजेश मिश्रा, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी राकेश चन्द्राकर की बैठक भाजपा कार्यालय बिलासपुर में सम्पन्न हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दुसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर बिलासपुर जिले में 11 जून से 23 जून के तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तर पर एवं विधानसभा स्तर पर वर्चुअल रैली आयोजित होनी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के कारण वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार-2 के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर सिसको वेबेक्स एप्प एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रैली आयोजित करना है। कुमावत ने बताया कि जिला एवं विधानसभा स्तर पर होने वाली वर्चुअल रैली में प्रत्येक मतदान केन्द्र के कार्यकर्ता एवं आमजन जुड़े यह हमें सुनिश्चित करना है। वर्चुअल रैली हेतु जिला एवं विधानसभा स्तर पर वक्ता भी तय किये जायेंगे। वर्चुअल रैली सिसको वेबेक्स में वीडियों कांफ्रेसिंग, फेसबुक, यूट्यूब, ट्वीटर के माध्यम से होगी, इस हेतु अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को सिसको वेबेक्स एप्प डाउन लोड करवाना है और अर्चुअल रैली की जानकारी देनी है।