11 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने आईटीआई के संचालक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में गत 70 दशक से कार्य करते आ रहे हैं। ज्ञात हो कि हमारे बिलासपुर नगर में शा. आई.टी.आई संस्थान है जो मॉडल के रूप में विख्यात है एवं एशिया के सबसे बड़े संस्थान में से एक हैं जो हमारे बिलासपुर के गौरव हैं। लेकिन वहां नाम मात्र के सीटों की संख्या है जिससे बहुत से विद्यार्थी वहाँ प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं तथा एक महिला आई.टी.आई भी जो कि सीमित सीटों की संख्या है।
अभाविप बिलासपुर महानगर द्वारा निम्न मांग आई.टी.आई के संबंध में निम्नांकित है –
1. सीटों की संख्या में वृद्धि करना (शा. मॉडल आईटीआई एवं शा. महिला आई.टी.आई)
2. आई.टी.आई में यातायात हेतु बस की सुविधा।
3. संस्था परिसद पर असमाजिक लोगो पर रोक लगाना ।
4. छात्रों को प्रवेश के नाम परेशान करना इसे संस्थान स्पष्टीकरण दें।
5. संस्थान के अंदर कैंटीन की व्यवस्था होना
6. संस्थान में लाइब्रेरी एवं कॉमन रूम की व्यवस्था हो।
7. स्वच्छता का विशेष ध्यान एवं पीने की पानी का व्यवस्था हो।
8. खेल सामग्री के साथ ही खेल मैदान का व्यवस्था हो।
9. छात्रों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो।
10. छात्र,छात्राओं के बंजर हॉस्टल पर प्रशासन द्वारा धयान दिया जाये ।
11.संस्थान काफी पुराना बिल्डिंग है एवं परिसर बंजर भूमि तथा वर्कशॉप लैब मरम्मत जल्द से पूरा होना चाहिए।उक्त मांग पर विचार करते हुए विशेष ध्यान देकर इन बिंदुओं पर अविलंब कार्य करवाने की कृपा करें अन्यथा अभाविप बिलासपुर महानगर आंदोलन हेतु बाध्य होंगी ग्यापन सौपने में परिषद के पदाधिकारी प्रेम मानिकपुरी,आयुष तिवारी,आलीं तिवारी,शुभम शेंडे,प्रकाश श्रीवास, श्रेयश अवस्थी,पारस शुक्ला, धीरज सिंह आदि उपस्थित थे।