11 सौ रूपए के लिए नवयुवक ने लगाई फांसी
बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खर्रा में जुआं में हारे 11 सौ रुपए को लेकर नवयुवक ने घर के नजदीक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल अपने घर से नगद ₹400 लेकर पहाड़डीह – शांतिपुर की ओर पुलिस पकड़ से दूर छुपकर जुआ खेलने जाया कर रहा था घटना दिनांक के पूर्व मृतक रामलाल घर से जुआ खेलने के लिए बाइक से गया था । और वापस शाम को लगभग 7:00 बजे अपने घर आया और अपनी पत्नी को बताया कि मैं पैसा हार गया साथ ही अपने मोबाइल को 11 सौ में रेहन रख दिया हूं इतना कह कर बाइक की चाबी अपनी पत्नी को देते हुए फ्रेश होने के बहाने घर से बाहर निकला और लौट के रात भर नहीं आया मृतक की पत्नी ने सोचा कि पूर्व की भांति कहीं चले गए होंगे आस पड़ोस में पूछताछ की पता नहीं चलने से सब लोग घर में सो गए *मृतक रामलाल के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जिनकी आयु लगभग 3 वर्ष 1 वर्ष होगी घर* में पति पत्नी व दो मासूम बच्चों के अलावा और कोई नहीं रहता था मृतक के पिता का घर कुछ दूर पर ही था जहां मृतक के माता-पिता हुआ भाई रहते हैं सुबह फ्रेश होने गए मृतक के छोटे भाई ने देखा इसके बाद इसकी सूचना घर परिवार एवं रघुनाथनगर पुलिस थाना को दी गई जिसकी सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम रवाना कर मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु रघुनाथनगर हॉस्पिटल में भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया उपरोक्त मामले में रघुनाथनगर थाने में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है ।