साढ़े आठ लाख की 11 बाइक बरामद, तीन चोर सहित 5 खरीददार गिरफ्तार

बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसीसीयू टीम बिलासपुर को पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देशानुसार एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों के द्वारा मोटर सायकल चोरी के संदेहियो की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टंगनिया थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी धीरेन्द्र टंडन पूर्व में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण मे अभियोजित किया जा चुका है, जिसके द्वारा बिलासपुर शहर में लगातार मोटर सायकल चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगो के पास बिकी किया गया है। प्राप्त सूचना पर संदेही धीरेन्द्र टंडन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा विगत छः माह में लगातार सक्रिय रूप से अपने भाई वीरेन्द्र टंडन तथा दोस्त दुर्गेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर बिलासपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से कुल 11 नग मोटर सायकल कीमती 8,50,000/- रूपये चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगो के पास बिकी करना स्वीकार किया। पूछताछ उपरांत उपरोक्त सभी आरोपियो के कब्जे से कुल 11 नग मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर धीरेन्द्र टंडन पिता पुरूषोत्तम टंडन उम्र 20 साल नि० डंगनिया थाना मस्तूरी।वीरेन्द्र टंडन पिता पुरुषोत्तम टंडन उम्र 30 साल नि० डंगनिया थाना मस्तूरी।दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार सूर्यवंशी उम्र 21 साल नि० बाजार पारा सीपत थाना सीपत।वही पुलिस इन चोरों के साथ साथ खरीददार आरोपियों –ललित सूर्यवंशी पिता गुहाराम सूर्यवंशी उम्र उम्र 30 साल नि० मटियारी थाना सीपत।मुकेश सूर्यवंशी पिता बंशी लाल सूर्यवंशी उम्र 22 साल नि० किसान परसदा थाना मस्तूरी।जानी सूर्यवंशी पिता सहदेव सूर्यवंशी उम्र 22 साल नि० किसान परसदा थाना मस्तूरी।जितेन्द्र कुमार महिलांगे पिता जयराम महिलांगे उम्र 23 साल नि० नहरपारा सीपत थाना सीपत.अनिल सूर्यवंशी पिता छोटे लाल सूर्यवंशी उम्र 28 साल नि० नहरपारा सीपत थाना सीपत,के खिलाफ मामला कायम कर कार्रवाई कर रही है।बरामद मोटर सायकल के संबंध में पूर्व में ही थाना सिविल लाईन, सरकंडा, तारबाहर, सिटी कोतवाली, कोनी में अपराध पंजीबध है। आरोपियो के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही थाना सिविल लाईन द्वारा पूर्व में पंजीबध्द अपराधो सहित धारा 41 (1-4) जाफौ0, 379,34,411 भादिव के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, उनि० प्रसाद सिन्हा, उनि० अजय वारे, सउनि० जीवन साहू, आर० दीपक उपाध्याय, बलबीर सिंह, सरफराज खान, विवेक राय, सत्या पाटले, दीपक यादव, नवीन एक्का, प्रआर० नरेन्द्र डिक्सेना की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!