तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत

 

सागर/जयपुर/भिंड. मध्य प्रदेश व राजस्थान में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह बंदरी–मलथोने के बीच बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बम निरोधक दस्ता) की गाड़ी गलत दिशा में खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार कांस्टेबलों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में बम डिटेक्शन और डिस्पोज़ल स्क्वॉड के चार कांस्टेबलों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना सुबह लगभग 4 बजे नेशनल हाइवे-44 पर बंदरी और मलथोने के बीच हुई, जब उनकी गाड़ी हाईवे पर गलत दिशा में खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!