April 2, 2024
जहर का सेवन करने वाले युवक को तत्काल हॉस्पिटल व प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा कर 112 पुलिस स्टाफ़ ने बचाई युवक की जान
बिलासपुर. चकरभाठा 112 टीम को इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम नगरौडी में एक युवक अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया है जिसका हालत बहुत गंभीर है । चकरभाटा 112 टीम द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच कर अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए , पीड़ित व्यक्ति को उसके परिजन के साथ डायल 112 वाहन से सीएचसी बिल्हा भर्ती किया गया , जहां तत्काल उपचार मिल जाने से युवक की जान बचायी जा सकी । कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाटा 112 के आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह एवं चालक रवि साहू का धन्यवाद किया ।
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर द्वारा उक्त स्टाफ को पुरस्कृत किया गया