115 दिन जिंदगी और मौत के बीच झूलने बाद Corona को दी मात, Delta Airlines ने दिया ये गिफ्ट


न्‍यूयॉर्क. कोरोना ने अधिकतर लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं. इस महामारी के संकट में कोई सेहत से परेशान है तो किसी के पास रोजगार नहीं है, कोई संक्रमण के कारण अपनों से बिछड़ गया. हालांकि, इस कोरोना काल में कई चीजें सकारात्मक भी देखने को मिलीं. बहरहाल, यहां ऐसी महिला कर्मचारी की बात हो रही है जो 100 दिन से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहीं लेकिन ठीक होने के बाद उन्हें उनकी कंपनी से ऐसा उपहार मिला है जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं होगी.

वेंटिलेटर और कोमा में गुजारे 57 दिन
अटलांटा में डेल्‍टा एयरलाइंस की कर्मचारी जेनेस कॉकफील्ड ने कोरोना को करीब 4 माह तक झेला है. जेनेस कॉकफील्ड को कोरोना महामारी से उबरने में 115 दिन का समय लगा. इसके बाद उनकी खुशी का उस वक्‍त ठिकाना नहीं रहा जब उनकी कंपनी डेल्टा एयरलाइन के सीईओ ने जेनेस की जिजीविषा को सलाम करते हुए उनको और उनकी जुड़वां बहन को दुनिया में कहीं भी घूमने के लिए अपनी एयरलाइन के फर्स्ट-क्लास ट्रिप का ऑफर दिया. CNN से बातचीत में कॉकफील्ड ने बताया कि वह 115 दिन तक अस्पताल और क्लीनिक में रहीं. इस ड्यूरेशन में वह 57 दिन तक वेटिंलेटर और कोमा में थीं. वह अपनी कंपनी के सीईओ एड बास्टियन ( CEO Ed Bastian) के मैसेज से बहुत खुश हैं. उनके मुताबिक ये वो संदेश है जो उनको कोविड -19 के खिलाफ लंबी लड़ाई को सफलतापूर्वक जीत के बाद उनकी खुशी में शुमार हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!