117वें दिन बौद्ध समाज बिलासपुर के सदस्य धरने पर बैठे


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 117वें दिन बौद्ध समाज बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समाज के वक्ताओं ने इस आंदेालन में हर संभव और सतत् सहयोग की घोषणा करते हुये बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग दोहराई। समाज द्वारा हवाई जन संघर्ष समिति के सदस्यों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई भी दी कहा यह संघर्ष समिति के सतत परिश्रम का फल है जो आज हम हवाई सुविधा प्राप्ति के इतने करीब आ चुके है। सभा केा संबोधित करते हुये बौद्ध समाज के अध्यक्ष सारंग राव हुमने व हरीश वाहने ने कहा कि हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की पहल पर आज राज्य सरकार द्वारा रू 27 करोड व केन्द्र सरकार के द्वारा 4सी केटेगरी एयरपोर्ट के लिए वांछित राशि दी गयी। यह समिति की अथक मेहनत व जुझारूकता का ही परिणाम है कि 117 दिवस से लगातार शहर व अन्यत्र के बुद्धिजीवी जन इन आंदोलन में शामिल हो रहे है और ये बिलासपुर वासियों की जागरूकता ही है जो इन्हें इनके हवाई सुविधा लक्ष्य की ओर पग दर पग ले जा रही है। अब वह दिन दूर नही जब बिलासपुरवासी अपनी बहुप्रतिक्षित मांग के सपने को साकार होते देखेगे। समिति के इस सकारात्मक प्रयास में बौद्ध समाज हमेशा अपनी सार्थक उपस्थिति देगा। समाज के ही कन्हैयालाल खोबागडे व शैलेश चंद्रिकापुरे ने कहा कि व्यापार, शिक्षा व रोजगार किसी भी शहर के विकास की आधारभूत सीढियां होती है व इनमें उन्नति हेतु आवागमन के साधन का योगदान सर्वोपरि है तभी बिलासपुर शहर महानगरों जैसे हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर अपनी पहचान सिद्ध कर पायेगा और इस विकास के लिए हवाई सुविधा शहरवासियेां के देनी होगी एवं इस मांग के लिए बौद्ध समाज दृढ संकल्पित हेै। सभा को संबोधित करते हुये समिति की ओर से बद्री यादव ने कहा कि आज हर वर्ग, हर तबके का व्यक्ति जागरूक है, वह जानता है कि शिक्षा व रोजगार का क्षेत्र कितना व्यापक हो चुका है और बिलासपुर शहर इस व्यापकता को केवल हवाई सुविधा के कारण ही आत्मसात नही कर पा रहा है क्योकि महानगरो की ईकाइयों में कई ऐसे साक्षात्कार होते है जहां समय पर न जाने के कारण शहर का युवा अपने भविष्य के सुनहरे अवसर से वंचित हो जाता है यदि हमें युवाओं को उनका सही हक दिलाना है तो हवाई सुविधा की मांग को और ज्यादा समय व्यर्थ न करते हुये शीघ्र सुलभ करवाना चाहिए। सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह बाटू और आभार प्रदर्शन अशोक भण्डारी के द्वारा किया गया। गुरुवार को 12 बजे एसबीआर काॅलेज में छात्र नेताओं के द्वारा पहला जनजागरण किया जायेगा। विगत दिवस गठित हुई छात्र युवा समिति के तत्वावधान में 20 फ़रवरी गुरूवार को छात्र नेताओं की अगुआई में एसबीआर काॅलेज में हवाई सुविधा मांग के समर्थन में पहला जनजागरण तय किया गया है, जिसमेें हवाई जनसंघर्ष समिति के सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। आने वाले सोमवार से इसी तरह प्रतिदिन किसी न किसी शिक्षण संस्थान ने इस तरह का जनजागरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाषण के माध्यम से तत्थ्यात्मक जानकारी देने के अलावा समिति के द्वारा मुद्रित पर्चो का वितरण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न काॅलेजों के नियुक्त छात्र नेता वसीम खान सीएमडी/एसबीआर, मंगल सिंह एसबीआर, लोकेश नायक सीएमडी, रंजीत सिंह सीएमडी/डीपी, अलिंद तिवारी एबीव्हीयू, गिरजाशंकर यादव सीएमडी/ साईन्स, रौनक केषरी सीएमडी, केतन सिंह सीएमडी/एबीव्हीयू, सूर्यप्रकाश पाली जीजीयू, उदयन शर्मा जीजीयू, सिद्धार्थ शुक्ला जीजीयू, सचिन गुप्ता जीजीयू, भावेन्द्र गंगोत्री सीएमडी, अभिषेक चौबे सीएमडी, आकाश यादव सीएमडी, लक्की मिश्रा सीएमडी, विकास सिंह साईन्स काॅलेज, विकास ठाकुर डीएलएस/साईन्स काॅलेज, काजल गुप्ता, स्वाती गुप्ता, मानसी साहु, मेघा तिवारी जीडीसी शामिल होगे। एयरपोर्ट के रनवे के 2500मीटर तक विस्तार के लिए सेना से भूमि प्रयोग की अनुमति आवश्यक हैं, महामहिम राष्ट्रपति सभी सेना के प्रमुख होते है इस हेतु हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति मुलाकात के लिए समय का आवेदन दिल्ली और जिला प्रशासन को दिया गया। आज के धरना आंदोलन में बौद्ध समाज की ओर से नारायण राव हुमने, मगन गेडाम, रोशन नागदौने, रवि उकेक, सुखनन्दन मेश्राम, छोटे लाल सिद्ध शिवशंकर हुमने, बबला मेश्राम, दीपक नागदौने, संजय हुमने, अविनाश राव, गुलाम गौस, हर्षवर्धन रामटेके, नरेन्द्र रामटेके, धीरेन्द्र सोन्दे्र, अविनाश हुमने, माधव बाम्बोडे, अविनाश यादव आदि शामिल थे। समिति की ओर से संजय पिल्ले, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, लक्की मिश्रा, हमीद खान, रघुराज सिंह ठाकुर, यतीश गोयल, राकेश शर्मा, यतीश गोयल, समीर अहमद-बबला, संतोष कुमार साहू, पप्पू तिवारी, भुट्टो राज, मनीश शुक्ला, लल्लू निर्मलकर, राजेश चौहान, नरेश यादव,रेहान रजा, संतोष पिपलवा, रशीद बख्ष, पवन पाण्डेय, भुनेश्वर शर्मा, कप्तान खान, कमल सिह एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!