अष्ट मुखी शिव पंचायती मंदिर में 117 वां महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया
बिलासपुर. 200 साल से भी पुराना प्राचीन मंदिर अष्ट मुखी शिव पंचायती मंदिर मसानगंज बिलासपुर में 117 वर्ष का महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है इसमें भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस उत्सव में संध्या महा आरती करने भी शहर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर आरती में शामिल होने एवं दर्शन लाभ लेने पहुंचे। दिनों दिन इस मंदिर की ख्याति बढ़ते ही जा रही है और इस मंदिर की मान्यता भी दूर दूर तक फैलती जा रही है लोगों की आस्था बढ़ने के साथ साथ लोगों की मनोकामनाएं भी पूर्ण हो रही है जिससे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए 1 क्विंटल खोवे का पेड़ा बनाया गया और मंदिर में प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। शाम को प्रसाद के रूप में ठंडाई का भी वितरण किया गया। समिति में आज के इस आयोजन के लिए प्रमुख रूप से बाबा वैष्णव, गुरुदेव अवस्थी चुट्टू, सतीश मिश्रा, अमित तिवारी, मंदिर के पुजारी फुल चंद पांडे, अनुग्रह मिश्रा टूटू, मुरारी लाल शर्मा, जैसवाल जी, रमेश तिवारी, प्रांजल तिवारी, अभय लिलहोरे, बबलू यादव, सोनू गुप्ता, मोनू रजक, नान्हू विश्कर्मा, कान्हा जैसवाल, कान्हा गुप्ता, आदि व्यवस्थाओं में दिनभर लगे रहे।