119वें दिन राजीव प्लाजा व्यापारी संघ बिलासपुर के सदस्य धरने पर


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 119वें दिन राजीव प्लाजा व्यापारी संघ बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समाज के वक्ताओं ने कहा कि बिलासपुर को रायपुर के समान ही सुविधाएं और अवसर मिलने चाहिए तभी छत्तीसगढ राज्य निर्माण की मूूल भावना लागू होगी। गौरतलब है कि राज्य निर्माण के समय राजधानी और हाईकोर्ट निर्धारण के समय बिलासपुर को रायपुर के समकक्ष विकसित किये जाने का वादा किया गया था, जिसका अनुपालन नही हो रहा है। सभा केा संबोधित करते हुये राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के शंकर राव, सुरेश बलेचा एवं मनीश बुधवानी ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट बनने से बिलासपुर के साथ-साथ मुंगेली, पेण्ड्रा, जांजगीर, कोरबा, कोरिया, बलौदा बाजार, बेमेतरा के साथ-साथ मध्यप्रदेश का अनूपपुर और शहडोल जिला भी लाभान्वित होगा। इन सभी जिलों के लिए बिलासपुर सबसे नजदीकी हवाई अड्डा होगा। इस स्थिति के बावजूद 20 साल से बिलासपुर में हवाई सुविधा को लंबित रखना छत्तीसगढ के सर्वांगीण विकास को अवरूद्ध करना है। व्यापारी संघ के ही अजय खुशलानी, नवीन लालवानी, व राजेश वाधवानी ने कहा कि बिलासपुर की आम जनता हमेशा से संघर्ष के रास्ते पर चलना जानती है और उसे इस बात से फर्क नहीं पडता कि चुने हुये जनप्रतिनिधी कितना उसके संघर्ष में शामिल है। हमने आज 119 दिन का पडाव पार कर लिया हैं और इस मांग के लिए जब तक ये आंदोलन चलेगा राजीव प्लाजा व्यापारी संघ आंदेालन में कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खडा रहेगा। मांग के समर्थन में राजेश मंगल अग्रवाल, राहुल तोलानी व उत्तम भक्तानी ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट केवल बिलासपुर का हवाई अडडा नही है बल्कि इसके खुलने से पूरे क्षेत्र में एक नये सिरे से विकास के मार्ग खुलेगा। रोजगार और व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बिलासपुर भी एक आवश्यक विकल्प के रूप में सामने आयेगा परन्तु राज्य निर्माण के 20 साल बाद भी आम जनता को हवाई सुविधा के लिए संघर्ष करना पड रहा है यह खेदजनक है। सभा को संबोधित करते हुये संघ के अध्यक्ष सतीश लाल ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट से महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा के लिए चल रहे 119 दिन पुराने जनआंदोलन ने अब तक कई पडाव हासिल किये है जबकि कुछ बाधाएं अभी भी शेष है। जिन बाधाओं को दूर किया जाना है, उनमें केन्द्र सरकार द्वारा उडान योजना में लगायी गयी 600 किलोमीटर की सीमा को हटाना प्रमुख है अन्यथा 600 किलोमीटर से अधिक की यात्रा में इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी उपलब्ध नहीं होगी। इस कारण ही बिलासपुर से कलकत्ता (622 किलोमीटर), हैदराबाद (655 किलोमीटर), दिल्ली (907 किलोमीटर), मुंबई (1050 किलोमीटर) एवं अन्य सभी महानगरों तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सब्सिडी के अभाव में एयरलाईन कंपनियां भी आकर्षित नही हो रही है, इसलिए ही उडान 4.0 स्कीम में बिलासपुर से केवल भोपाल ओैर प्रयागराज के लिए ही हवाई सुविधा मिलने की संभावना है।


केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने बिलासपुर की मांग को केन्द्र सरकार ने उठाने का भरोसा दिया
शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने एसईसीएल गेस्ट हाउस में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात की और बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा प्रारंभ करने ज्ञापन दिया। श्री कुलस्ते ने बिलासपुर के साथ अपनी रेल्वे जोन के आंदोलन के साथ को याद करते हुये कहा कि वे बिलासपुर की इस मांग के पूरी तरह साथ हैं और वे नागरिक उडडयन मंत्री के समक्ष इसे रखेगे और दिल्ली में हर स्तर पर सहयोग करेगे। मुलाकात के समय बिलासपुर के सांसद अरूण साव, महापौर रामशरण यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत मौजूद थे। समिति के प्रतिनिधिमण्डल में संत कुमार नेताम, सुशान्त शुक्ला, मनोज श्रीवास, राघवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, समीर अहमद, बाबू जायसवाल, दीपक कश्यप, संतोष साहू और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे। धरना आंदोलन में राजीव प्लाजा व्यापारी संघ की ओर से अनिमेश अग्रवाल, मो. जावेद, नमीश वाजपेयी, सतीश लाल, नारायण दयालानी, तेजपाल सिंह सालूजा, दीपक मनोहर बजाज, बाबू जायसवाल, मनोज देवांगन, राजेश मंगल अग्रवाल, डाॅ.प्रदीप राही, अकिल अली, सुशान्त शुक्ला, रामचन्द्र यादव, पुरूषोत्तम श्राफ, अनिल कश्यप, विक्की नानवानी, गुलाम गौस आदि शामिल थे। समिति की ओर से अशोक भण्डारी, बद्री यादव, देवेन्द्र सिंह बाटू, संजय पिल्ले, मनोज श्रीवास, लक्की मिश्रा, हमीद खान, रघुराज सिंह ठाकुर, यतीश गोयल, केशव गोरख, महेश दुबे-टाटा, राघवेन्द्र सिंह बोगो, यतीश गोयल, राकेश शर्मा, समीर अहमद-बबला, संतोष कुमार साहू, राजेश चौहान, नरेश यादव, संतोष पिपलवा, रशीद बख्ष, पवन पाण्डेय, भुनेश्वर शर्मा, कप्तान खान एवं कमल सिह उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!