नेशनल हाईवे पर फिर स्टंटबाजी, 12 लडक़े गिरफ्तार
बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करने वाले कांग्रेस नेता और व्यापारी के बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लडक़ों ने आतिशबाजी के बीच केक काटा। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर १२ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर के कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का गुरुवार को जन्मदिन था। वह रात में अपने लगभग दर्जन भर दोस्तों के साथ अलग-अलग कारों में बर्थडे सेलिब्रेट करने निकला था। करीब 11 बजे सभी युवक सकरी-पेंड्रीडीह बाइपास पर नेशनल हाईवे के पास यादव ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की। जिसके बाद युवकों का गैंग नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। यहां उन्होंने तीन कारों को नेशनल हाईवे पर अड़ाकर खड़ी कर दी, इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी की।


