October 24, 2025
आंध्रप्रदेश में हादसा, बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब हैदराबाद जा रही एक निजी बस की टक्कर एक दोपहिया वाहन से हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई और उसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल जाने से बस में आग लग गई।
पुलिस के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मरने वालों में बाइक सवार भी शामिल है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाज़ा जाम हो गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल सके। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई।

