12 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने पकड़ा, कमाने खाने जा रहे थे मेरठ, चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया

बिलासपुर. थाना कोतवाली पुलिस शहडोल द्वारा प्राप्त आसूचना पर समय करीबन 20.20 बजे से 21.20 बजे तक रेलवे स्टेशन शहडोल के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं बुकिंग परिसर में स्थानीय पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक  राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रत्नांबर शुक्ल व शासकीय रेल पुलिस की उपस्थिति में मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल व बल सदस्यों सहित सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, 12 बच्चों (नाबालिगों) को संदिग्ध अवस्था में बुकिंग परिसर के समीप एवं प्लेटफार्म नंबर 02 पर पाया गया जो गाड़ी क्रमांक 18477 उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ जाने की तैयारी में थे, पूछताछ में सभी नाबालिग शहडोल जिले के आसपास के गांव के निवासी निकले जोकि रोजी मजदूरी के नाम पर बाहर जा रहे थे, उनके माता-पिता से फोन वार्ता पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल लाकर उच्च अधिकारियों को उक्त संबंध में अवगत कराते हुए चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मदद से चाइल्ड हेल्पलाइन शहडोल एवं बाल कल्याण समिति को सूचित किया गया  I   कुंदन विश्वकर्मा टीम मेंबर चाइल्ड हेल्पलाइन शहडोल को  प्रधान आरक्षक निखिल श्रीवास्तव थाना कोतवाली एवं प्रधान आरक्षक पद्माकर सिंह शासकीय रेल पुलिस शहडोल की उपस्थिति में मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल द्वारा सुपुर्दनामा के तहत को सुपुर्द कर रेल सुरक्षा बल के बल सदस्यों की  सुरक्षा में शासकीय अस्पताल शहडोल में मुलाहिजा हेतु रवाना किया गया I चाइल्ड हेल्पलाइन मेंबर शहडोल द्वारा नाबालिगों को अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष पेश किया जाएगा I उक्त कार्यवाही में रेल सुरक्षा बल की ओर से आर के मीणा उप निरीक्षक, एमआर घृतलहरें सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक आर पी जांगड़े, प्रधान आरक्षक ऐ केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक बीके इक्का, आरक्षक राजकुमार, प्रधान आरक्षक डीके कौशिक, आरक्षक  वी के देवांगन, आरक्षक एसके लकड़ा, आरक्षक महेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही I

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!