February 15, 2022
12 वर्षीय बालक को सरकंडा पुलिस ने सकुशल बरामद किया
बिलासपुर. 3.2.22 को अपने 12 वर्षीय बालक के बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट उसकी माँ द्वारा अथक खोजबीन, पतासाजी करने के बाद थक हार कर दिनांक 8.2.22 को सरकंडा थाना में कराई, तत्काल सरकंडा पुलिस अलर्ट हुई.12 वर्षीय बालक को सरकंडा पोलीस ने रायपुर, दुर्ग, icjs portals के द्वारा भी खोजने का प्रयास कियाlपरिणामस्वरुप आज उक्त 12 वर्षीय बालक को बाल संप्रेक्षण गृह से सकुशल बरामद कर लिया गयाlबच्चे की कौंसिलिंग किसी विशेषज्ञ के माध्यम से भी सरकंडा पुलिस कराने के लिए प्रयास कर रही है. जिससे भविष्य में कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होl