शहर के सिख समाज द्वारा गर्मियों में मवेशियों और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए 120-120 कोटना वितरित किए जाएंगे

बिलासपुर. इस वर्ष मई में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी का 400 साल प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।इस शुभ अवसर को ध्यान रखते हुए पंजाबी समाज आने वाली कड़ी गर्मी को देखते हुए शहर में मवेशियों और चिड़ियों को पानी पिलाने के लिए गायों के 120 कोटना एवं चिड़ियों को पानी पिलाने की सेवा करने हेतु 120 कोटना वितरण के लिए तैयार किए गये। वहीं हर वर्ष की तरह इस साल भी गर्मियों में बिलासपुर शहर में कई प्याऊ घर भी खोले जायेंगे । यह कोटना नगर निगम एवं समस्त गुरुद्वारों में वितरित किए जाएंगे। कोई भी वहां से प्राप्त कर सकता है।
आज इस कार्य का शुभारंभ  बिलासपुर आईजी  रतनलाल डांगी  के   हाथों पुलिस रक्षा टीम को गाय के 20 एवं चिड़िया के भी 20 कोटने प्रदान करा कर की गई।  आईजी  रतन लाल  डांगी के द्वारा जानवरो एवम् पंछियों की सेवा से प्रभावित होकर अपने ऑफिस के बाहर ये सेवा करवाई जा रही है lइस सेवा कार्य में योगदान देने के संकल्प के साथ ए आई जी दीपमाला कश्यप, रक्षा टीम से किरण सिंह राजपूत  दुर्गा किरण ममता यादव  सिवनी सिंह, मंजू मिश्रा, राघवेन्द्र राघा और हरेंद्र बंजारे भी मौजूद रहे।इस सेवा में मनजीत सिंह अरोरा पवन कुमार अजमानी प्रीतपाल सिंह गम्भीर, दर्शन छाबड़ा, इंदरजीत सिंह सलूजा, दौलत खत्री,  कमल छाबड़ा,  नितिन छाबड़ा, प्रिंस भाटिया, भूपेंद्र सिंह गांधी, सुरेन्द्र सिंह गुंबर, जसपाल सिंह होरा जसपाल सेठी, अनिल सलूजा और असितपल जुनेजा सक्रिय है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!