122वें दिन हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 122वें दिन हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समाज के वक्ताओं ने कहा कि बिलासपुर उत्तर छत्तीसगढ का सबसे प्रमुख स्थान है और यही नही मध्यप्रदेश के भी समीपवर्ती जिलों के लिए बिलासपुर सबसे नजदीकी हवाई अड्डा होगा। 1988 में ही यहां 18 सीटर विमान चल चुका है। ऐसे में आज का लायसेन्स भी केवल 20 सीटर विमान का होना बिलासपुर की घोर उपेक्षा बताता है। 122 दिन आंदेालन चलने के बाद भी जिस तेज गति से काम होना चाहिए वैसा दिखायी नही दे रहा है। सभा केा संबोधित करते हुये समिति के बद्री यादव ने कहा कि हवाई सुविधा बिलासपुर की अब एक ऐसी आवश्यक बन चुका है, जिसके अभाव में शहर के सर्वांगीण विकास की कल्पना मात्र करना भी असंभव लगता है। आज बिलासपुर शहर रोजागर एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अपना पहचान राज्य के बाहर के महानगरों में भी बना रहा हेै, ऐसे में बिलासपुर में एयरपोर्ट होने पर यहां रोजगार व व्यवसाय के साधन तेजी से बढेगें और नया पूंजी निवेश होगा। समिति के ही महेश दुबे-टाटा महराज ने कहा कि हमने राज्य गठन के समय बिलासपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य ओैर रोजगार के क्षेत्र में जिस प्रगति की अपेक्षा रखी थी, वह प्रगति दूर-दूर तक दिखायी नही दे रही है और इस बात से भी कोई गुरेज नहीं किया जा सकता कि हवाई सुविधा का न होना इस अभाव का एक बडा कारण है। मांग के समर्थन में देवेन्द्र सिंह बाटू ने कहा कि बिलासपुर आज राज्य निर्माण के 19 साल हो चुके है, परन्तु उसके बाद भी एयरपोर्ट का न होना एक राजनीतिक षडयंत्र है, जिस कारण विकास के हर मामले में बिलासपुर लगातार पिछडता जा रहा है। ऐसे में विकास और रोजगार के लिए यह आवश्यक है कि बिलासपुर मेें एयरपोर्ट की स्थापना की जाये। समिति के वरिष्ठ सदस्य केशव गोरख ने भी अपनी आवाज बुलंद करते हुये कहा कि बिलासपुर में बहुत सी बडी कंपनियां अपना डिपो या सी.एन.एफ. नही खोलती है यहां हवाई सुविधा नहीं है। इसका बडा नुकसान पूरे क्षेत्र को हो रहा है, राज्य निर्माण के वक्त बिलासपुर और रायपुर में दोगुने का अंतर था जो आज बढकर पांच गुने से अधिक हो गया है। अगर आज हम सबने मिलकर बिलासपुर में हवाई सुविधा हांसिल नही की तो यह अंतर बढकर दसगुने का हो जायेगा। सभा का संचालन राकेश तिवारी के द्वारा और आभार प्रदर्शन शेख अल्फाज-फाजू के द्वारा किया गया। 25 फरवरी को गुरूघासीदास विश्वविदयालय के छात्र नेता जनजागरण करेगे। हवाई सुविधा मांग के समर्थन में गठित छात्र युवा समिति द्वारा दिनंाक 25 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे गुरूघासीदास विश्वविदयालय के छात्रों द्वारा जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें हवाई सुविधा के उपरान्त शहर के महाविद्यालय छात्रों को किस प्रकार शिक्षा व रोजगार के सुअवसर प्राप्त होगे, इसके बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी एवं इसके अतिरिक्त हवाई सुविधा मांग के समर्थन में छात्र युवा समिति के द्वारा मुद्रित पर्चो का वितरण भी किया जावेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न काॅलेजों के नियुक्त छात्र नेता सूर्यप्रकाश पाली जीजीयू, उदयन शर्मा जीजीयू, सिद्धार्थ शुक्ला जीजीयू, सचिन गुप्ता जीजीयू, वसीम खान सीएमडी/एसबीआर, मंगल सिंह एसबीआर, लोकेश नायक सीएमडी, रंजीत सिंह सीएमडी/डीपी, अलिंद तिवारी एबीव्हीयू, गिरजाशंकर यादव सीएमडी/ साईन्स, रौनक केशरी सीएमडी, केतन सिंह सीएमडी/एबीव्हीयू, भावेन्द्र गंगोत्री सीएमडी, अभिशेक चैबे सीएमडी, आकाश यादव सीएमडी, लक्की मिश्रा सीएमडी, विकास सिंह साईन्स काॅलेज, विकास ठाकुर डीएलएस/साईन्स काॅलेज, काजल गुप्ता, स्वाती गुप्ता, मानसी साहु, मेघा तिवारी जीडीसी शामिल होगे। आज के धरना आंदोलन में समिति की ओर से मनोज श्रीवास, लक्की मिश्रा, हमीद खान, रघुराज सिंह ठाकुर, वाई.जी.गोयेल, यतीश गोयल, राघवेन्द्र सिंह बोगो, सुशान्त शुक्ला, यतीश गोयल, राकेश शर्मा, समीर अहमद-बबला, संतोष कुमार साहू, राजेश चौहान, नरेश यादव, संतोश पिपलवा, पवन पाण्डेय, भुनेश्वर शर्मा, कप्तान खान एवं कमल सिहं उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!