125 पैकेट कुलियों को दाल चावल एवं मसाला प्रदान किया गया


बिलासपुर. देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे सहायकों(कुली) की मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं।  विगत दिनों से यार्ड मास्टर एवं रेलवे कर्मचारियों द्वारा इनको 50-50 पैकेट राशन के पैकेट बांटे गए थे। आर्ट आफ लिविंग एवं रेलवे ऑफिसर्स के द्वारा 125 पैकेट कुलियों को दाल चावल एवं मसाला के रूप में प्रदान किये गए हैं । छत्तीसगढ़ श्रम विभाग व सचिव श्रम विभाग के सौंजन्य से 1300 kg चांवल व 260 kg दाल उपलब्ध कराए गए जिसे बिलासपुर स्टेशन के 130 कुलियों को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल की उपस्थिति में बांटे गए। इसी संदर्भ में आज बिलासपुर स्टेशन के 130 कुलियों को वाणिज्य विभाग व टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा 100 पैकेट राशन  प्रदान किया गया जिसमें दाल चावल तेल मसाले आदि शामिल किये थे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन, टीटीआई अमर कुमार सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा राशन पैकेट बांटे गए। इस तरह रेलवे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कुलियों का पूरा ध्यान रख रहा है। इसीप्रकार मंडल के अनूपपुर, शहडोल, कोरबा सहित अनेक स्टेशनों में भी कुलियों को राशन सामग्री, दाल सब्जी आदि वितरित किए गए हैं साथ ही आगे भी उनकी मदद की जा रही है। इसके अलावा अनेक स्वयं सेवी संगठन भी रेलवे से संपर्क कर इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। रेलवे प्रशासन इनकी हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबद्ध है। वाणिज्य विभाग द्वारा इनके राशन के अलावा दवाइयों तथा अन्य जरूरतों के लिए 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रकार की मदद आगे भी इनकी की जाएगी। अधिकारियों द्वारा इनसे चर्चा की गई इन्होंने बताया कि ये धरना प्रदर्शन करने नहीं आये थे। रेलवे द्वारा भरपूर सहायता मिल रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!