November 23, 2024

Cold Drink पीने के बाद दम घुटने से हो गई 13 साल की बच्ची की मौत, Postmortem में हुआ खुलासा


चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने (Viral News) आया है. दरअसल यहां एक 13 साल की मासूम को कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उल्टी हुई और फिर उसकी मौत (13 Year Old Girl Dies After Consuming Soft Drink) हो गई. मामले के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

हादसे के बाद कोल्ड ड्रिंक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद

एक रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मौत होने के बाद फूट सेफ्टी के अधिकारियों ने बुधवार को शोलावरम में कोल्ड ड्रिंक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद (Manufacturing Unit Closed After The Incident) कर दिया. पीड़ित बच्ची की पोस्टमार्टम (Postmortem) रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके रेस्पिरेटरी सिस्टम में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink Entered Repiratory System) चली गई थी, जिसके बाद दम घुटने से मासूम की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्ची का नाम धारणी था. उसे अस्थमा की बीमारी थी. डॉक्टर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मना किया था.

उस दिन क्या हुआ था?

बता दें कि धारणी ने घर के पास एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी और वहीं पीने लगी. इसे देखते ही उसकी बड़ी बहन अश्विनी ने उसके हाथ से कोल्ड ड्रिंक छीन ली और घर चलने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद जब अश्विनी घर के बाहर चली गई तो धारिणी ने बाकी बची कोल्ड ड्रिंक भी पी ली. फिर धारिणी को उल्टी होने लगी. इसके बाद वह वहीं जमीन पर गिर गई. फिर आनन-फानन में मासूम को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

कोल्ड ड्रिंक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

घटना के बाद शास्त्री नगर पुलिस ने मासूम की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच की जा रही है. वहीं फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कोल्ड ड्रिंक की 540 बोतलों को बरामद किया है. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 6 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ
Next post UP Assembly Election में फतह के लिए BJP की तैयारी तेज, JP Nadda करेंगे चुनावी रणनीति पर मंथन
error: Content is protected !!