शहर में बनेगा 132 सबस्टेशन

File Photo

बिलासपुर. शहर में जल्द ही 132 का सब स्टेशन, 11 और 33 केवीए के दो सबस्टेशन जल्द ही बनाए जाएंगे । साथ ही बिलासपुर शहर के बिजली की पूरी व्यवस्था अंडर ग्राउंड की जाएगी। नगर विधायक शैलेश पांडे ने सदन में इस संबंध में जानकारी चाहिए थी , जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानकारी दी है। नगर विधायक शैलेश पांडे ने यह सवाल पूछा था, कि बिलासपुर में बिजली व्यवस्था रखरखाव के लिए बीते 2 वित्तीय वर्ष में कितनी राशि प्रदान की गई है । साथ ही नगर निगम क्षेत्र में कुल कितने उपभोक्ता हैं।  नगर विधायक ने यह भी जानना चाहा था, कि सब स्टेशन निर्माण को लेकर शासन के पास क्या कोई योजना है। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बताया कि स्टेट पावर ट्रांसलेशन कंपनी द्वारा वर्ष 2019 में 154. 41 लाख रुपए आवंटित किए गए थे। इसी तरह स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी द्वारा वर्ष 2019 के लिए 899. 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020-21 में 1082. 92 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। बिलासपुर में जल्द ही एक 132 का स्टेशन स्थापित किया जाएगा । जिसकी सभी प्रक्रिया सैद्धांतिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। भूमि की तलाश की जा रही है । उन्होंने यह भी बताया कि 2 सबस्टेशन साइंस कॉलेज और शांति नगर में भी प्रस्तावित है।  इससे शहर के लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी । नगर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि शहर की लाइने बहुत ज्यादा पुरानी हो गई हैं । अब स्मार्ट सिटी का अंतर्गत हमारा शहर में काम किया जा रहा है , जिसमें कि सभी व्यवस्था एक बेहतर और हाईटेक तरीके से की जाएगी। इसलिए हमने पूरे शहर की बिजली व्यवस्था को अंडर ग्राउंड करने का मांग रखी है।  इस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी पूरा किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!