3 दिनों में 19 आरोपियों से 135 लीटर अवैध शराब जप्त

बिलासपुर. दीपक कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में दिनांक 07 जुलाई 2021 से 09 जुलाई 2021 तक विगत 3 दिनों में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वृहद अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत जुआं एवं सट्टा, अवैध शराब व नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, साथ ही नशीली नशीली दवाओं जैसे टेबलेट इंजेक्शन सुलोशन इत्यादि के विक्रेताओं को हिदायत भी दी जा रही है । इस अभियान के तहत थाना कोनी मे 3 प्रकरण में 5 लीटर देशी एवं 8 लीटर महुआ, थाना कोटा में 1 प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब ,थाना रतनपुर में 1 प्रकरण में 20 लीटर महुआ शराब, थाना मस्तूरी में 1 प्रकरण में 3 लीटर देशी एवं 6 लीटर अंग्रेजी शराब, थाना तखतपुर में 1 प्रकरण में 6 लीटर देशी शराब, थाना सीपत में 4 प्रकरण में 31 लीटर महुआ शराब, थाना पचपेड़ी में 1 प्रकरण में 30 लीटर महुआ शराब, थाना सकरी में 1 प्रकरण में 2 लीटर देशी शराब, थाना कोतवाली में 1 प्रकरण में 3 लीटर देशी, थाना सरकंडा में 2 प्रकरण में 7 लीटर देशी, थाना चकरभाठा में 1 प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब जप्त की गई । इस प्रकार कुल 19 आरोपियों से लगभग 135 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । एनडीपीएस के प्रकरण में थाना हिर्री में 01 प्रकरण एवं थाना कोटा में 01 प्रकरण दर्ज किया गया । कुल 02 प्रकरणों में आरोपियों से लगभग 30 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया । जुआं एवं सट्टा अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में 1 प्रकरण ,थाना सरकंडा में 6 प्रकरण, थाना सिरगिट्टी में 1 प्रकरण , थाना तोरवा में 1 प्रकरण , थाना कोटा 4 प्रकरण, थाना चकरभाठा में 1 प्रकरण एवं कोनी में 1 प्रकरण कुल 14 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 30000 रुपये जप्त किए गए तथा लाखों की सट्टा पट्टी भी जप्त की गई । इस अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भी थाना तोरवा एवं मस्तूरी से 7000 से अधिक नाइट्रा टेबलेट एवं 100 बॉटल से अधिक कोरेक्स सिरप जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है । अभियान के दौरान थाना तोरवा एवं थाना सिरगिट्टी में सुलोशन बेचने वाले एवं टायर दुकान वालों को बुलाकर समझाइश दी गई । इस प्रकार पूरे अभियान में के तहत कुल 60 अपराध दर्ज कर 80 से अधिक अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।