14 दिन बाद अस्पताल से घर पहुंचीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी, ट्विटर पर दी जानकारी!
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) बीते दिनों सड़क हादसे का शिकार हुईं थीं. जिसके बाद लगातार लोग उनके लिए दुआएं मांग रहे थे, जिनकी दुआओं का अब असर हो गया है क्योंकि शबाना आजमी (Shabana Azmi) को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने घर आ गई हैं. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद शबाना आजमी ने ट्विटर पर अपने फैंस को दी है.
शबाना आजमी ने घर आने की जानकारी देते हुए एक शुक्रिया पोस्ट ट्विटर पर लिखा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: “मेरी रिकवरी के लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वापस घर आ गई हूं धन्यवाद. डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्रदान की गई देखभाल के लिए टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल की ऋणी और आभारी रहूंगी.” शबाना आजमी ने इस तरह अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया.
18 जनवरी को शबाना आजमी (Shabana Azmi) की यूवी कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर में एक ट्रक से टकरा गई थी. जिसके बाद लहूलुहान अभिनेत्री को नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसी शाम उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शबाना आजमी (Shabana Azmi) को लेकर बीते जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. गहन देखरेख में उनका इलाज जारी है. मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत स्थित बताई गई थी. अभिनेत्री के पति और लेखक जावेद अख्तर ने बताया था कि शबाना आजमी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. उनकी हालत अब स्थिर रहने लगी है. चिकित्सकों की गहन देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.