June 28, 2024

अवैध खजिन परिवहन के 14 एवं अवैध उत्खनन के 2 मामले दर्ज

बिलासपुर. उप संचालक खनिज शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अमला द्वारा खनिज मिट्टी, मुरूम की अवैध उत्खनन संबंधित शिकायत का मौका जांच किया गया। जांच के दौरान ग्राम रमतला में 1 नग हाईवा एवं 1 नग पोकलेन मशीन से खनिज मिट्टी, मुरूम का उत्खनन करते पाया गया। मौके पर उक्त उत्खनन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण अवैध उत्खनन में संलग्न वाहनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम सांधीपारा रतनपुर में अवैध उत्खनन की मौका जांच के दौरान एक नग टै्रक्टर को खनिज सा.पत्थर का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर वाहन जप्तकर थाना प्रभाीर रतनपुर की सुपुर्दगी में रखा गया है। जिला बिलासपुर के ग्राम तुर्काडीह स्थित पुल के आसपास क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध उत्खनन के प्रकरणों पर खनिज विभाग द्वारा सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त क्षेत्र मंे विगत दिनों में मौका जांच के दौरान दो नग ट्रेक्टर के खनिज रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया है। ग्राम सैदा एवं आसपास के क्षेत्रों से पूर्व में खनिज मिट्टी, मुरूम की अवैध उत्खनन संबंधी की शिकायत की जांच में ग्राम पोड़ी में 2 नग हाईवा को अवैध उत्खनन अवैध उत्खनन करने पर जब्त किया गया। ग्राम लोफंदी में खनिज रेत के अवैध भण्डारण का प्रकरण संज्ञान में आने पर 1 नग जेसीबी को जब्त कर सील करते हुए अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया गया। खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खननकर्ताओं एवं परिवहनकर्ताओं पर सतत कार्यवाही की जा रही है। जिले के ग्राम कोनी, मंगला, निरतू, सेंदरी, जोगीपुर एवं आसपास क्षेत्र में कुल 14 वाहनों को खनिज रेत का अवैध परिवहन पाया गया। जिला अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के प्रकरणों पर सतत रूप से कार्यवाही करते हुए दिसम्बर माह में अब तक कुल 23 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें से 5 प्रकरणों में समझौता राशि 1 लाख 24 हजार 256 रूपए की वसूली की गई है एवं शेष 18 प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही प्रकियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सरकार के दौरान मंडी टैक्स व्यापारी देते थे या किसान? : कांग्रेस
Next post सशस्त्र झंडा दिवस देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन : कलेक्टर
error: Content is protected !!