143वें दिन : धरमजीत सिंह ने विधानसभा में फिर उठाई हवाई सुविधा की मांग


बिलासपुर.अखण्ड धरना आंदोलन के  143वें दिन जिला महिला देवांगन कल्याण समाज कि महिलाएं अखण्ड धरना आंदोलन के धरने पर बैठी इन सभी ने बिलासपुर में हवाई सुविधा का होना चाहिए इसको लेकर के अपना पूर्ण समर्थन जन संघर्ष समिति को दिया और अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि हवाई सुविधा के न होने से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को ही होती है।

समाज की ओर से बोलते हुए शशि देवांगन ने कहा कि हवाई सुविधा के नहीं होने से हम महिलाओं को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है एवं हमारी सुरक्षा पर भी सवालिया निशान है, कई महिलाएं या बच्ची जो बाहर पढ़ते या नौकरी करते है उन्हें बिलासपुर में हवाई सुविधा न होने के कारण दूसरे शहर से उड़ाने लेनी पड़ती है, कई उड़ान काफी रात में होती है तो कई उड़ान लेने के लिए उन्हें 2 या 3 बजे रात सफर करके दूसरे शहर जाना पड़ता है, जिसके कारण उन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होते है यदि बिलासपुर में हवाई सुविधा होगी तो वे आसानी से आना जाना कर सकती है।

विधानसभा में बोलते हुए लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने फिर उठाई हवाई सुविधा की मांग और कहा कि हवाई सेवा के लिए राज्य शासन ने जो प्रावधान किया है उसमें बिलासपुर एक प्रमुख शहर है। राज्य शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 3 सी लेने के लिए जो नाम्र्स है उसको सरकार कब पूरा कर रही है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 26 करोड़ बिलासपुर एयरपोर्ट को पैसा दे दिया उसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं उन्होंने आगे कहा कि 26 करोड़ देने भर से प्लेन नहीं उड़ेगा इसके लिए निर्माण कार्य अतिशीघ्र होना जरूरी है और यह देखना सरकार का काम है। जब सरकार जो मूलभूत आवश्यकता है उसकी पूर्ति करेंगी तब बिलासपुर से हवाई जहाज उड़ेगा। और यह बिलासपुर वालों का हक है।

समाज की ओर से बोलते हुए संगीता लांझेवार ने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कि उन्होंने कहा कि हमें बेहतर इलाज के लिए या गंभीर बिमारी के इलाज के लिए यदि महानगरों तक जाना है तो वहा जा पाना हमारे लिए शहर में हवाई सुविधा के न होने के कारण बहुत ही कठिन है ठीक इसी तरह से यदि कोई व्यक्ति किसी बड़े डाॅक्टर को बाहर से बुलाकर यहां इलाज कराना चाहता हो तो बड़े डाॅक्टर हवाई सुविधा न होने के कारण यहां आने से कतराते है, और मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता।

आज धरने में लायंस क्लब से प्रीत पाल बालि उपस्थित होकर बोले यदि बिलासपुर में हवाई सेवा होगी तो जनता का ही पैसा नही बचेगा, बल्कि केंन्द्र एवं राज्य सरकार का भी पैसा बचेगा क्योंकि आज रायपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों में 40 प्रतिशत बिलासपुर जिले के आस पास के लोग होते है इस तरह से एन.टी.पी.सी. कोरबा, एस.ई.सी.एल, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, रेलवे जोन, के बहुत से अफसर या उनमें काम करने वाले कर्मचारी उड़ानों का इस्तेमाल निरंतर करते रहते है यदि ये सेवा बिलासपुर से प्रारम्भ हो जायेगी तो केन्द्र और राज्य दोनों के खर्चे में कमी आयेगी।

आज के आंदोलन में जिला महिला देवांगन समाज की ओर सीमा देवांगन, लता देवांगन, संगीता देवांगन, लोकेश्वरी देवांगन, रंजनी देवांगन, हेमलता देवांगन, संतोषी देवांगन, मंजूला देवांगन, भगवती देवांगन, आदि उपस्थित हुए एवं समिति की तरफ से अशोक भंडारी, बद्री यादव, संतोष पिपलवा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, पवन पाण्डे, संतोष साहू, कप्तान खान, अकील अली, सालिकराम पाण्डे, संदीप श्रीवास, नरेश यादव उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया एवं आभार देवेंन्द्र सिंह ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!