147 स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे प्री-फेब्रिकेटेड टायलेट

बिलासपुर. रेलवे स्टेशनों पर कार्पोरेट सेक्टरों के सहयोग से यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा सार्वजनिक कंपनियों के सीएसआर के तहत सहयोग बढ़ाने की नीति बनाई गई है । इसके माध्यम से निजी और सार्वजनिक कंपनियां रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मे्दारी (सीएसआर) में फंड दे सकेंगे । इस फंड के तहत रेलवे ने पांच क्षेत्रों को सहयोग के लिए विशेष रूप से चुना है, जिसमें टॉयलेट, फ्री वाई-फाई के साथ नागिरकों के लिए ई-सेवाएं, प्लास्टिक बॉटल क्रश मशीन, स्टील बेंच और कूड़ेदान को शामिल किया है ।

इसी कड़ी में आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2019 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में  रेलवे एवं साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मध्य रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी मद (CSR) के तहत प्री-फेब्रिकेटेड टायलेट स्थापित करने हेतु एमओयु पर हस्ताक्षर किए गए । इस प्रकार के प्रत्येक यूनिट में 3 महिला एवं 3 पुरुष शौचालय तथा 1 दिव्यांग शौचालय डिजाइन किए गए है । रेलवे की ओर से श्री प्रदीप गुप्ता, मुख्य अभियंता (योजना एवं विकास) तथा साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की ओर से श्री असीत कुमार पाढ़ी, जीएम/सीएसआर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर रेलवे से श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, श्री सी.एच.गौवरैया, उप मुख्य अभियंता (योजना एवं विकास), श्री संतोष कुमार, वरि. जनसंपर्क अधिकारी, श्री एम. के सुबुद्धि, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी तथा साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से श्री सी.के पाठक, सीनियर मैनेजर, सीएसआर, श्री सम्पत गेलम, असि. मैनेजर/सीएसआर तथा श्री मिलिंद चाहन्दे, डिप्टी मैनेजर, जनसंपर्क उपस्थित थे ।

इस कार्य के अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा 128.58 करोड़ की लागत से सीएसआर फंड द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश राज्य के क्षेत्राधिकार में आने वाले 08 रेलवे जोन ((1) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (2) पश्चिम मध्य रेलवे (3) मध्य रेलवे (4) पश्चिम रेलवे (5) पूर्व तटीय रेलवे (6) पूर्व मध्य रेलवे (7) उत्तर मध्य रेलवे (8) दक्षिण मध्य रेलवे ) के 529 स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में प्री-फेब्रिकेटेड टायलेट स्थापित किए जाएंगे, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 147 स्टेशन (बिलासपुर मंडल के 76, रायपुर मंडल के 30 तथा नागपुर मंडल के 41 स्टेशन) शामिल है । इस कार्य को रेलवे की कार्य एजेंसी राइट्स (RITES) के द्वारा दो वर्षो में पूरा किया जाएगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!