148वें दिन समिति के सदस्यों ने बिलासपुर धरने को जारी रखा


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन शनिवार 148वें दिन भी कोरोना वायरस के रोकथाम के आवश्यक सभी उपायों के साथ जारी रखा गया। समिति के सदस्यों ने धरने के दौरान कई बार सेनेटाइजर का प्रयोग स्वयं किया एवं सड़क पर चलते हुए लोगों को भी इस संबंध में जागरूक किया। मास्क पहने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने धरने में शामिल होने वाले सभी संगठनों को 31 मार्च तक धरने में शामिल होने से रोक दिया है और जनसंघर्ष समिति के ही सदस्य प्रतीकात्मक तौर पर सीमित संख्या के साथ अखण्ड धरना आंदोलन को जारी रखे हुए है। आज भी धरने में शामिल लोगों को 3-3 फीट की दूरी पर बैठाया गया और मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया। आज की सभा में इस बात पर भी विचार किया गया कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू को सफल बनाना एक आवश्यक कार्य है और साथ ही साथ अखण्ड धरना भी विखण्डित नही होना चाहिए। चर्चा के उपरान्त यह तय किया गया कि जनता कफ्र्यू का समय सुबह 7 से रात 9 बजे तक है अतः कल यह धरना रात 9 से 11 बजे के बीच दिया जायेगा। समिति के सदस्यों ने कल 149वें दिन भी सीमित संख्या में सभी सावधानी के साथ धरना जारी रखने की बात कही। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार से यह मांग की कि कोरोना के बीच भी धरने को जारी रखा जाना यह दर्शाता है कि बिलासपुर अंचल के लिए हवाई सुविधा कितनी आवश्यक है अतः केन्द्र सरकार को मानवता दर्शाता हुए इस संबंध में सार्थक फैसला तुरन्त लेना चाहिए। आज धरना आंदोलन लोगों को कुछ देर रहकर जाने कि छुट दी गई जिससे कि ज्यादा भीड़ एक साथ इकठ्ठा न हो। आज के धरना आंदोलन में जिन्होने अपनी भागीदारी निभाई उनके नाम आगमन के क्रम से सर्वश्री देवेंन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, राकेश शर्मा, कप्तान खान, नरेश यादव, सतोष यादव, मनोज श्रीवास, संजय पिल्ले, अनिल शुक्ला, अभयनारायण राय, गणेश खाण्डेकर, रघुराज सिंह, संतोष पिपलवा, विक्की नारवानी, सातीनराम, बाबर अली, केशव गोरख, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!