August 16, 2020
15 अगस्त पर शहर के युवाओं ने रक्तदान किया
बिलासपुर. शहर के युवाओं की टीम हिन्दू एकता संगठन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का एकता ब्लड बैंक, मगरपारा, बिलासपुर में आयोजन करवाया गया । जिसमे 150 यूनिट ब्लड जमा कर थैलासीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ ब्लड बैंक को सौंपा गया ।थैलेसिमिया पीड़ित बच्चो जिनको प्रति महीने 1 से 2 बॉटल रक्त की जरूरत पड़ती है ,उन्हें यह रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा एवम आप पास से आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज जिनके पास डोनर की व्यवस्था नही होती है उनकी भी सहायता इस शिविर के दौरान इकट्ठा हुए रक्त से की जायेगी । कई सालों से समाज सेवी ये संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन कर में रक्त इकट्ठा करती है इसी कड़ी में हिन्दू एकता संगठन जो की धार्मिक एवम सामजिक कार्यो में अग्रणी है उन्होंने भी इस बार जज़्बा के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया ताकि मरीजो एवम पीड़ित बच्चो को परेशानी न हो । कोरोना महामारी को देखते हुए सभी प्रकार की सावधानी बरती गई है एवम उपहार में भी रक्तदाताओं को गमला ,सीड बॉल एवम सेफ्टी किट जिसमे मास्क, सेनेटाइजर एवम हैंड ग्लव्स प्रदान किया गया ।रक्तदान समाज मे सबसे ज्यादा जरूरी है क्योकि रक्त का कोई विकल्प नही है रक्त सिर्फ रक्तदान के माध्यम से ही उपलब्ध होता है ।इस आयोजन में शहर उपरोक्त संस्था के अलावा शहर की युवा टीम इनायत फाउंडेशन ,जज़्बा वेलफेयर और जयश्री फाउंडेशन का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।शिविर में ही संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया यह प्रतियोगिता रक्तदान महादान विषय पर आयोजित की गई थी।जिसमे करीब 100 बच्चों ने भाग लिया था , सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।