15 जनवरी को ऐतिहासिक रेल्वे जोन आंदोलन की याद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


बिलासपुर. रेल्वे जोन निर्माण हेतु आंदोलन के दौरान छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के बैनर तले 15 जनवरी 1996 को ऐतिहासिक आंदोलन हुआ था जिसकी गूंज हिन्दुस्तान के हर कोने में हुई। उसके पश्चात अप्रैल 2003 में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन प्रभावशील हुआ और 5 अप्रैल 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नितीश कुमार द्वारा औपचारिक उद्घाटन हुआ उससे पूर्व 9 सितम्बर 1998 को मंत्री परिषद को रेल्वे जोन को मंजूरी दी थी और 20 सितम्बर 1998 को बिलासपुर रेल्वे जोन का शिलान्यास प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के सदस्य रहे अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुये बताया कि जोन के संघर्ष को याद करने के लिए बिलासपुर के नागरिकों के ऐतिहासिक आंदोलन को याद करने के लिए आंदोलनकारियों और जेल जाने वाले जेल यात्रियों को याद करने के लिए 15 जनवरी 2020 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रेल्वे जोन महाप्रबंधन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जावेगा। धरना प्रदर्शन का उद्देश्य वर्तमान के रेल अधिकारियों और वर्तमान की बिलासपुर की पीढी को यह बताना की जोन का निर्माण कैसे हुआ और 9वें जोन की जगह 16वां जोन बनाने के लिए बिलासपुर के नागरिकों को कैसे-कैसे संघर्ष करना पडा। अभय नारायण राय ने उस समय के छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के सदस्य रहे सभी लोगो से यह अपील की है कि 15 जनवरी 2020 को धरना प्रदर्शन में उपस्थित हो और एक-दूसरे को खबर देने का कार्य भी सभी सदस्य करे। उस समय के प्रमुख आंदोलनकारियेां में ज्ञान अवस्थी जी, अटल श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे, विवेक वाजपेयी, सुनील शुक्ला, राकेश तिवारी, केशव गोरख, नवीन कलवानी, राजकुमार तिवारी, अजय सिंह, विजय केशरवानी, विनय शर्मा, रविन्द्र सिंह, अविनाश सेठ्ठी, धर्मेश शर्मा सहित हजारों लोग रहे है जो आज भी है और बिलासपुर के सम्मान के अन्य आंदोलनों में उसी तरह भाग ले रहे है उन सब के कार्यो को याद करने के लिये ही यह आयोजन किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!